T20 World Cup से पहले खत्म नहीं हो रहा वीजा कंट्रोवर्सी! इंग्लैंड के इन दो खिलाड़ियों पर अटका पेंच

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इंग्लैंड टीम को वीजा की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टीम के दो खास स्पिनर, आदिल राशिद और रेहान अहमद, अपने वीजा एप्लीकेशन के अप्रूवल में देरी की वजह से अभी तक भारत नहीं आ पाए हैं।

iconPublished: 15 Jan 2026, 04:11 PM
iconUpdated: 15 Jan 2026, 04:13 PM

Adil Rashid and Rehan Ahmed Face Visa Delays: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज से पहले इंग्लैंड की राहें मुश्किल नजर आ रही हैं। टीम के दो मुख्य स्पिनर, आदिल रशीद और रेहान अहमद, वीजा क्लीयरेंस में हो रही देरी के कारण भारत नहीं पहुंच सके हैं। इस प्रशासनिक अड़चन की वजह से इंग्लैंड का वर्ल्ड कप से पहले का ट्रेनिंग शेड्यूल पूरी तरह गड़बड़ा गया है।

ध्यान रहे कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) 7 फरवरी से शुरू हो रहा है। इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में अपना कैंपेन 8 फरवरी से शुरू करेगा। इंग्लैंड का पहला मैच नेपाल के खिलाफ है।

ब्रिटिश सरकार से मदद मांगी गई

द गार्डियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि खिलाड़ियों के एप्लीकेशन पर कोई रोक नहीं है, लेकिन प्रोसेस में बस समय लग रहा है। हालांकि, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, ECB ने अब वीजा प्रोसेस में तेजी लाने के लिए ब्रिटिश सरकार के जरिए भारत से संपर्क किया है। आदिल राशिद अभी एसए20 में और रेहान अहमद ऑस्ट्रेलिया बीबीएल में क्रिकेट खेल रहे हैं।

Adil Rashid and Rehan Ahmed

प्रैक्टिस मैचों से बाहर होने का खतरा

इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) की तैयारी श्रीलंका के खिलाफ छह जरूरी वार्म-अप मैचों के साथ शुरू होने वाली है। वीजा में देरी के कारण, अब ये लगभग तय है कि आदिल राशिद और रेहान अहमद इस हफ्ते बाकी टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। इससे पहले, अमेरिका टीम के चार खिलाड़ियों (अली खान, शायन जहांगीर, मोहम्मद मोहसिन और अहसान आदिल) को भी भारत आने के लिए इंतजार करना पड़ा रहा है।

T20 World Cup 2026 के लिए इंग्लैंड का शेड्यूल

  • 8 फरवरी: इंग्लैंड बनाम नेपाल (मुंबई)
  • 11 फरवरी: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (मुंबई)
  • 14 फरवरी: इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश (कोलकाता)
  • 16 फरवरी: इंग्लैंड बनाम इटली (कोलकाता)

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?