Brydon Carse Ball Tampering: मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स गेंद के साथ कुछ ऐसी हरकत करते दिखे, जिसे देख फैंस को 'बॉल टेंपरिंग' की याद आ गई।
मैनचेस्टर टेस्ट में 'बेईमानी' पर उतरा इंग्लैंड, लाइव मैच में ब्रायडन कार्स ने की 'बॉल टेंपरिंग'! VIDEO वायरल

Brydon Carse Ball Tampering VIDEO: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट जारी है। इस मुकाबले में मेजाबन इंग्लैंड बेईमानी पर उतरता हुआ नजर आ रहा है। टीम के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स 2 चौके खाने के बाद लाइव मैच में गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए कैमरे में कैद हो गए।
वीडियो में क्रार्स की हरकत को आप साफ तौर पर 'बॉल टेंपरिंग' बोल सकते हैं क्योंकि वह जानबूझकर गेंद से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे थे। क्रिकेट में 'बॉल टेंपरिंग' बहुत बड़ा आरोप माना जाता है। इस हरकत के आरोप में दोषी साबित होने वाले खिलाड़ी को क्रिकेट से जिंदगी भर के लिए बैन की सजा भी मिल सकती है।
ब्रायडन कार्स का वीडियो वायरल (Ball Tampering)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्स पैर से गेंद को रोकते हैं। इसके बाद वह जानबूझकर स्पाइक वाला जूता बॉल के ऊपर रख देते हैं। स्पाइक से गेंद में काफी बदलाव हो सकता है, जिससे गेंद अलग तरह के मूवमेंट कर सकती है और बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है।
English team is Ball Tampering?#INDvsENG #BallTampering pic.twitter.com/Pb020N6AWe
— Forever_Kafir (@Ravi_s33) July 26, 2025
बाउंड्री लगने के बाद क्रार्स ने की गलत हरकत
12वें ओवर में कार्स के ऊपर कप्तान शुभमन गिल ने लगातार 2 चौके लगाए, जिसके बाद इंग्लिश गेंदबाज अच्छे मूड में नजर नहीं आए और उन्होंने गेंद के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ की। 'बॉल टेंपरिंग' के मामले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्राफ्ट को लंबे वक्त के लिए बैन झेलना पड़ा था। इसके अलावा इन खिलाड़ियों को आज भी इस घिनौनी हरकत के लिए ट्रोल किया जाता है।

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 669 रन
गौरतलब है कि मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारती टीम पहली पारी में 358 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669/10 रन बना डाले।