ENG Ashes 2025-26 Squad: एशेज के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का एलान, बेन स्टोक्स बने कप्तान; इन 16 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

ENG Ashes 2025-26 Squad: इंग्लैंड की तरफ से एशेज 2025-26 सीरीज के लिए 16 सदस्यी टीम का एलान कर दिया है। बेन स्टोक्स को एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

iconPublished: 23 Sep 2025, 09:27 PM
iconUpdated: 23 Sep 2025, 11:34 PM

ENG Ashes 2025-26 Squad Ben Stokes Captain: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एशेज 2025/26 के लिए टीम का एलान कर दिया है। टीम में कुल 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है। दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स कप्तानी करते नजर आएंगे, लेकिन टीम में उपकप्तान के रूप में बड़ा बदलाव हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली जाने वाली इस बार की एशेज सीरीज में ओली पोप नहीं बल्कि हैरी ब्रूक उपकप्तान की भूमिका अदा करेंगे। भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ओली पोप ने इंग्लैंड के उपकप्तान का किरदार अदा किया था। स्टोक्स की गैरमौजूदगी में पोप ने आखिरी मुकाबले में टीम की कमान संभाली थी।

इन खिलाड़ियों को मिली जगह

इंग्लैंड की तरफ से जारी की गई रिलीज में बताया गया कि स्पिनर शोएब बशीर अपनी उंगली की इंजरी से रिकवर हो रहे हैं और उसके बाद वह उपलब्ध होंगे।

टीम में तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स और ऑलराउंडर विल जैक्स की वापसी हुई। पॉट्स ने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2024 में जैक्स ने दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। आगे बताया गया कि टूटी उंगली के कारण विल जैक्स न्यूजीलैंड दौरे पर व्हाइट बॉल सीरीज मिस करेंगे लेकिन एशेज तक उनके ठीक होने की उम्मीद है।

कप्तान बेन स्टोक्स भी चोटिल

भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को इंजरी हुई थी, जिससे वह रिकवर हो रहे हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि वह नवंबर में शुरू होने वाली टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे।

England team for Ashes 2025-26 Series

Ashes 2025-26 के लिए इंग्लैंड का 16 सदस्यीय स्क्वॉड

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथल, हैरी ब्रूक (उपकप्तान), ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, मार्क वुड।

एशेज 2025-26 का शेड्यूल

पहला टेस्ट 21-25 नवंबर (2025)

दूसरा टेस्ट 4-8 दिसंबर (2025)

तीसरा टेस्ट 17-21 दिसंबर (2025)

चौथा टेस्ट 25-30 दिसंबर (2025)

पांचवां टेस्ट 3-8 जनवरी (2026)

Read more: श्रेयस अय्यर ने अचानक BCCI से मांगा ब्रेक! क्या टीम में जगह नहीं मिलने की वजह से लिया फैसला?

Virat Kohli: वनडे से भी 'रिटायर' होंगे विराट कोहली? वापसी पर आया बड़ा अपडेट; फैंस को लग सकता है धक्का

Follow Us Google News