IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड ने तोड़ डाला 168 साल पुराना रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ किया ऐतिहासिक कमाल

IND vs ENG 4th Test, Highest Total: इंग्लिश टीम ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में कमाल करते हुए सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड कायम कर 168 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

iconPublished: 26 Jul 2025, 06:10 PM
iconUpdated: 26 Jul 2025, 11:34 PM

IND vs ENG 4th Test, Highest Total At Emirates Old Trafford: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में कमाल करते हुए 168 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट की अपनी पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 669 रन बोर्ड पर लगाए।

यह मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में किसी भी टीम का टेस्ट की एक पारी में सबसे बड़ा टोटल रहा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस रिकॉर्ड को लेकर एक पोस्ट साझा की गई। अब सवाल यह उठता कि 669 के टोटल के साथ 168 साल पुराना रिकॉर्ड कैसे टूट गया? टेस्ट क्रिकेट को तो अब तक 148 साल ही हुए हैं।

इस तरह टूटा 168 साल पुराना रिकॉर्ड (IND vs ENG 4th Test)

क्रिकबज पर मौजूद जानकारी के अनुसार मैनटेस्टर का अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम 1857 यानी आधिकारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत से 20 साल पहले ओपन हुआ था। इस इस तरह इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 168 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया।

जो रूट और बेन स्टोक्स ने किया कमाल

इंग्लैंड को 669 रनों के टोटल तक पहुंचाने में जो रूट और बेन स्टोक्स ने अहम किरदार अदा किया। रूट ने कमाल करते हुए 248 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 150 रन स्कोर किए। वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने 198 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 141 रन बनाए।

Jeo Root and Ben Stokes

रूट और स्टोक्स के अलावा इंग्लिश टीम की ओपनिंग जोड़ी ने भी कमाल किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 166 (192 गेंद) रनों की साझेदारी की। इस दौरान बेन डकेट ने 94 और जैक क्रॉली 84 रन बनाए।

इंग्लैंड ने हासिल की 311 रनों की बढ़त

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं अपनी दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया ने दूसरे दिन के पहला सेशन खत्म होने तक सिर्फ 01 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए हैं।

Read more: 'तुम बॉलिंग करो, अंपायरिंग नहीं...', LIVE शो में किस खिलाड़ी पर भड़के रवि शास्त्री? कह डाली ये बड़ी बात

नोट कीजिए तारीख... एशिया कप 2025 इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK मुकाबला; कहां होगा मैच? जानें सबकुछ

इंग्लैंड दौरे पर इंजरी नहीं छोड़ रही टीम इंडिया का पीछा, मैनचेस्टर टेस्ट जीतना नामुमकिन! पंत-बुमराह की चोट बड़ा सिरदर्द

Ben Stokes Century: 2922 दिन बाद 'पंजा', 3 साल बाद 'शतक', इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने लूटी महफिल; सब पिता को किया समर्पित

Follow Us Google News