BCCI से हुई बड़ी चूक? इंग्लैंड के खिलाफ टीम में शामिल नहीं किए गए खिलाड़ी ने इंग्लिश क्रिकेटरों को किया बेबस! चटकाए धड़ाधड़ चार विकेट

Khaleel Ahmed: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था। हालांकि, एक खिलाड़ी को नजरअंदाज करना BCCI को भारी पड़ सकता है।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 08 Jun 2025, 11:45 PM

Khaleel Ahmed: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था। हालांकि, एक खिलाड़ी को नजरअंदाज करना BCCI को भारी पड़ सकता है।

दरअसल, इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से सबके होश उड़ा दिए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें शामिल न करना एक बड़ी गलती हो सकती। बता दें हम यहां पर आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले खलील अहमद (Khaleel Ahmed) की बात कर रहे हैं। खलील ने अपनी गेंदबाजी का दम इंग्लैंड में दिखाया है।

Khaleel Ahmed की गजब की गेंदबाजी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। ये दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच है और इस मुकाबले में खलील गेंद के साथ आग उगलते हुए दिखाई दिए। खलील ने दूसरे मुकाबले की पहली पारी में 4 विकेट अपने नाम कर इंडिया ए की मैच में वापसी कराई है।

Khaleel Ahmed
Khaleel Ahmed

खलील ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 19 ओवर में 70 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी के साथ उन्होंने अपना भारतीय टीम के लिए भी दावा ठोक दिया है। हालांकि, उन्हें टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट मैच खेलने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

केएल राहुल ने लगाया था शतक

इससे पहले जब भारत बल्लेबाजी कर रहा था तो उस समय केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। राहुल ने शतक लगाया और टीम इंडिया को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। राहुल ने इस मैच की पहली पारी में 168 गेंदों पर 116 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और एक छक्का निकला था।

Read More: Rinku Singh And Priya Saroj: रिंकू सिंह या प्रिया सरोज, दोनों में कौन है ज्यादा अमीर? जानें नेटवर्थ

Follow Us Google News