जय शाह नो तोड़ा BCCI का दिल, ICC ने किया बड़ा एलान; इस देश को सौंपी अगले 3 WTC Final की जिम्मेदारी

WTC Final: आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले तीन संस्करणों के फाइनल मुकाबलों के वेन्यू का ऐलान कर दिया है। जय शाह की मौजूदगी में हुए इस फैसले से बीसीसीआई को बड़ा झटका लगा है।

iconPublished: 20 Jul 2025, 11:44 PM
iconUpdated: 21 Jul 2025, 11:34 PM

WTC Final Venue: भारत को एक बार फिर उम्मीद थी कि टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा मंच उसकी सरज़मीं पर सजेगा। BCCI ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 फाइनल के लिए मेजबानी की दावेदारी भी पेश की थी। बीसीसीआई और भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें मेजबानी करने का मौका जरुर मिलेगा।

लेकिन ICC ने बड़ा फैसला लेते हुए इंग्लैंड को लगातार तीसरी बार भी मेजबान चुना है। अब 2027, 2029 और 2031 तीनों फाइनल इंग्लैंड की धरती पर ही खेले जाएंगे। जय शाह के आईसीसी के चेयरमैन होने के बाद भी भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल की मेजबानी करने का मौका नहीं मिला है।

फिर से इंग्लैंड की सरजमीं पर होगा WTC का खिताबी घमासान

सिंगापुर में हुई सालाना बैठक के बाद ICC ने एलान किया कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को अगले तीनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल्स की मेजबानी सौंपी गई है। इस फैसले के साथ ICC ने इंग्लैंड को WTC फाइनल का स्थायी मंच बना दिया है। पहले भी 2021, 2023 और 2025 में हुए तीनों फाइनल इंग्लैंड के मैदानों पर ही आयोजित किए गए थे।

भारत की मेजबानी की चर्चाओं पर लगा विराम

WTC 2027 फाइनल को लेकर काफ़ी समय से यह चर्चा चल रही थी कि भारत इसे होस्ट कर सकता है। BCCI अध्यक्ष जय शाह की ओर से भी कोशिशें की गईं, लेकिन ICC ने पारंपरिक और "न्यूट्रल वेन्यू" के तर्क को प्राथमिकता दी।

भारत 2 बार पहुंच चुका है फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अब तक प्रभावशाली रहा है। टूर्नामेंट के पहले दो संस्करणों में टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची थी, हालांकि दोनों ही बार उसे निराशा हाथ लगी।

Image

पहले फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था, जबकि दूसरे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीतते हुए भारत को शिकस्त दी। तीसरे फाइनल में भारतीय टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई और खिताब साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया। अब चौथे संस्करण में भारत एक बार फिर फाइनल की रेस में है और इस बार उसका लक्ष्य पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना होगा।

ये भी पढ़ें- ICC नहीं तो कौन कराता है WCL टूर्नामेंट? बॉलीवुड से है सीधा कनेक्शन, एक क्लिक में जानें पूरी जानकारी

भारत-पाकिस्तान मैच क्यों रद्द हुआ? जानिए विवाद की पूरी कहानी और टाइमलाइन, WCL और स्पॉन्सर ने क्या कहा

पाकिस्तान को लगा 440 वोल्ट का झटका! IND vs PAK मैच रद्द, WCL के आधिकारिक बयान से हुआ खुलासा

Follow Us Google News