Dickie Bird: इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और अंपायर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। एशिया कप के बीच यह बड़ी ही दुखद खबर है, जिससे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
एशिया कप के बीच क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर, दिग्गज अंपायर का निधन; बैटिंग में भी था बड़ा नाम

Dickie Bird Dies: एशिया कप 2025 के बीच क्रिकेट जगत से बड़ी ही चौंकाने वाली खबर सामने आई। दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट और जाने-माने अंपायर डिकी बर्ड का निधन हो गया। मंगलवार (23 सितंबर) को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दिग्गज के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। बता दें कि डिकी बर्ड ने 92 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।
बर्ड अंपायरिंग की दुनिया में आने से पहले इंग्लैंड में एक मशहूर और जाने-माने बल्लेबाज थे। भले ही उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन डिकी बर्ड ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना खूब जौहर दिखाया।
Everyone at the England & Wales Cricket Board is deeply saddened to hear of the passing of Dickie Bird.
— England Cricket (@englandcricket) September 23, 2025
A proud Yorkshireman and a much-loved umpire, he will be sorely missed.
Rest in peace, Dickie 🤍 pic.twitter.com/NHNF9y44Ms
Dickie Bird का अंपायरिंग करियर
अंपायर के रूप में ज्यादा पहचान बनाने वाले डिकी बर्ड ने अपने करियर में 66 टेस्ट और 69 वनडे मैचों में अंपायरिंग की। वह तीन वर्ल्ड कप फाइनल मैचों में भी अंपायर रहे। इसके अलावा डिकी बर्ड ने यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया।
It is with profound sadness that The Yorkshire County Cricket Club announces the passing of Harold Dennis “Dickie” Bird MBE OBE, one of cricket’s most beloved figures, who died peacefully at home at the age of 92.
— Yorkshire CCC (@YorkshireCCC) September 23, 2025
क्रिकेटिंग करियर (Dickie Bird)
डिकी बर्ड ने यॉर्कशायर और लीसेस्टरशायर के लिए इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट खेला। उन्होंने अपने करियर में 93 फर्स्ट क्लास और 2 लिस्ट-ए मैच खेले। फर्स्ट क्लास मैचों की 170 पारियों में बैटिंग करते हुए डिकी ने 3314 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 14 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 181* रनों का रहा।
इसके अलावा लिस्ट-ए की 2 पारियों में उन्होंने सिर्फ 09 रन स्कोर किए, जिसमें हाइएस्ट 07 रहा। बताते चलें कि डिकी बर्ड ने फर्स्ट क्लास मैचों में थोड़ी बहुत गेंदबाजी भी की, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका।
32 साल की उम्र में क्रिकेट को कह दिया था अलविदा (Dickie Bird)
बताया जाता है कि डिकी बर्ड ने सिर्फ 32 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। कथित तौर पर उन्हें इंजरी के कारण जल्दी क्रिकेट छोड़ने का फैसला करना पड़ा था। बताते चलें कि उनका जन्म 19 अप्रैल, 1933 को इंग्लैंड के यॉर्कशायर में हुआ था।
Read more: फखर जमान के आउट पर बौखलाए अफरीदी-यूसुफ! अंपायरिंग पर उठाए सवाल, IPL तक को घसीटा