रेस्टोरेंट में छुपकर बचाई जान, ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर बाल-बाल बचे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान; सुनाई आपबीती

Michael Vaughan: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर हुए हमले में बाल-बाल बच गए। उन्होंने खुद आपबीती बताई।

iconPublished: 15 Dec 2025, 04:00 PM
iconUpdated: 15 Dec 2025, 04:15 PM

Michael Vaughan: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी बीच पर बीते रविवार (14 दिसंबर) ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें अब तक 16 लोगों के मरने की खबर आ चुकी है। वहीं करीब 45 लोग घायल बता जा रहे हैं। इस हमले के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) भी वहां फंस गए थे। वॉन ने बताया कि कैसे उन्होंने एक रेस्टोरेंट में छिपकर अपनी जान बचाई।

माइकल वॉन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी आपबीती लोगों को सुनाई। वॉन हमले में वॉन की जान बाल-बाल बच गई। इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में एशेज 2025-26 खेली जा रही है। वॉन इस सीरीज में कॉमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि वॉन ने घटना को लेकर क्या कुछ कहा।

क्या बोले माइकल वॉन? (Michael Vaughan)

जानकर बचाकर निकले माइकल वॉन ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, "बॉन्डी के एक रेस्टोरेंट में लॉक हो जाना बहुत डरावना था... अब सुरक्षित घर पहुंच गया हूं... लेकिन इमरजेंसी सर्विस और आतंकवादी का सामना करने वाले व्यक्ति का बहुत-बहुत शुक्रिया... प्रभावित सभी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।"

बोंडी बीच पर क्यों हुई गोलाबारी? (Michael Vaughan)

बता दें कि बोंडी बीच पर यहूदियों का एक त्योहरा हनुक्काह चल रहा था। इसी बीच दो आंतकवादी अचानक गोलीबारी करना शुरू कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इसके अलावा वहां मौजूद एक शख्स ने गोली चला रहे आंतकवादी से हिम्मत दिखाते हुए गन भी छीनी।

एशेज जारी

गौरतलब है कि बोंडी बीच पर हुए हमले से एशेज 2025-26 का कोई लेना देना नहीं है। सीरीज अपने शेड्यूल के मुताबिक जारी रहेगी। सीरीज के 2 मैच पर्थ और ब्रिस्बेन में खेले जा चुके हैं। अब तीसरा मुकाबला एडिलेड के एडिलेड ओवल में 17 दिसंबर से खेला जाएगा। इसके बाद चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में होगा। फिर सीरीज का अंतिम टेस्ट 04 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

Read more: 'मैं फॉर्म में हूं...' रस्सी जल गई पर अकड़ नहीं गई! लगातार फ्लॉप हो रहे टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ये क्या बोल गए?

BCCI ने अपनाया सख्त रवैया, खिलाड़ियों के लिए जारी किया नया फरमान; हर हाल में खेलने होंगे ये 2 मैच

क्या खराब फॉर्म की वजह से शुभमन गिल को किया जा सकता है ड्रॉप? आर अश्विन ने भारतीय टीम को दिया सुझाव