IND vs ENG Oval Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की हार देखकर अंग्रेज फैन अपना सिर पीटता नजर आया।
ओवल में इंग्लैंड की हार देख अंग्रेज फैंस ने पकड़ा माथा, सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही तस्वीर

Table of Contents
IND vs ENG Oval Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत ने 6 रन से अपने नाम किया। ओवल टेस्ट मैच (Oval test) के पांचवें दिन जब दोनोंं टीमें मैदान पर उतरी तो इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की जरूरत थी तो वहीं भारत को 4 विकेट की।
मैच (Oval test) में एक पल को ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की जीत पक्की हो गई पर तभी सिराज ने दो लगातार विकेट लेकर सारा खेल ही पलट दिया। जब इंग्लैंड ने जेमी स्मिथ और जेमी ओवरर्टन का विकेट गंवाया तो इंग्लैंड के फैंस ने अपना माथा पीट लिया। जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Oval Test में अंग्रेज फैन ने पीटा सिर
सोशल मीडिया पर एक अंग्रेज फैन की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो अपना सिर पकड़े हुए काफी निराश दिख रहे हैं। ओवल टेस्ट (Oval test) की दूसरी पारी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर पंजा खोला। इस सीरीज में ऐसा दूसरी बार हुआ जब सिराज ने पांच विकेट चटकाए।
THE CONDITION OF FANS. pic.twitter.com/B5s1FFe7Fj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 4, 2025
सिराज ने सीरीज में चटकाए 23 विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज ने कुल 23 विकेट अपने नाम किए। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 2-2 से ड्रॉ रही। इंग्लैंड टीम ने हेडिंग्ले और लॉर्ड्स टेस्ट अपने नाम किया तो वहीं टीम इंडिया ने एजबेस्टन और ओवल टेस्ट में जीत हासिल की।
Most Wickets in ENG Tests Series
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) August 4, 2025
(Indians)
23 - 𝗠𝗼𝗵𝗱 𝗦𝗶𝗿𝗮𝗷 (2025)*
23 - Jasprit Bumrah (2021)
19 - Bhuvneshwar Kumar (2014)#ENGvsIND
SIRAJ WILL BE REMEMBERED FOR HIS LION-HEARTED SHOW. 🦁🇮🇳 pic.twitter.com/IM4VSKd98u
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 4, 2025
शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती
शुभमन गिल की कप्तानी वाली यंग टीम इंडिया के लिए ये इंग्लैंड दौरा बेहद अहम रहा। विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद से टीम इंडिया पहली बार टेस्ट खेलने उतरी थी। ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स और दुनिया भर की नजरें नई टीम इंडिया के प्रदर्शन पर टिकी हुई थी। शुभमन गिल एंड कंपनी ने इस सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवाकर सभी को करारा जवाब दिया।