मैनचेस्टर में टीम इंडिया की जीत तय! इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कर दी बहुत बड़ी गलती, आंकड़ों ने दी गवाही

IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ी गलती कर दी है, जो टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

iconPublished: 23 Jul 2025, 06:35 PM
iconUpdated: 23 Jul 2025, 11:34 PM

IND vs ENG 4th Test Ben Stoked Wrong Decision: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है, जिसकी शुरुआत 23 जुलाई, बुधवार से हुई। सीरीज में खुद को बरकार रखने के लिए लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला बहुत अहम है। वहीं मुकाबले की शुरुआत में ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक ऐसी गलती कर दी, जिससे शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया की जीत तय होती नजर आ रही है।

बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है, जो आंकड़ों के हिसाब से उनके लिए गलत और भारत के लिए सही साबित हो सकता है। मैनचेस्टर में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने वाली टीमों का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है।

बेन स्टोक्स की गलती भारत को देगी फायदा! (IND vs ENG 4th Test)

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक के टेस्ट इतिहास में किसी भी ऐसी टीम ने जीत दर्ज नहीं की है, जिसने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ओल्ड ट्रैफर्ड में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला करने वाली टीमों ने 3 मुकाबले में गंवाए हैं और 8 ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।

इंग्लैंड ने सीरीज में जीता लगातार चौथा टॉस

ओल्ड ट्रैफर्ड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट जारी है। अब तक सीरीज के चारों ही टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार इंग्लैंड के लिए टॉस जीतना फायदेमंद साबित होता या फिर उन्हें नुकसान देता है।

England

मैनचेस्टर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

गौरतलब है कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी खराब है। ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक एक भी टेस्ट नहीं जीता है। यहां भारतीय टीम 9 टेस्ट खेल चुकी है। इन मैचों में टीम इंडिया ने 4 मुकाबलों में हार का सामना किया है और 5 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। टीम इंडिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड में पहला टेस्ट 1936 में खेला था।


Read more: अब तो गई सीरीज! मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में बेहद खराब है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, आंकड़े आपको भी कर देंगे निराश

शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर रहे थे करुण नायर की तारीफ, फिर क्यों कर दिया Playing XI से बाहर; क्या है माजरा?

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के जैसा होगा इस शादीशुदा पाकिस्तानी क्रिकेटर का हाल? वाइफ ने लगाए गंभीर आरोप

Karun Nair: करुण नायर का करियर खत्म! समेट लें बोरिया-बिस्तर, दोबारा टीम इंडिया में जगह मिलना संभव नहीं

Follow Us Google News