Ashes: बेन स्टोक्स को क्या हुआ? सिडनी टेस्ट में बीच मैच से लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए अंग्रेज कप्तान

Ben Stokes: एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के साथ आखिर ऐसा क्या हुआ जो उन्हें बीच मैच के ही क्रिकेट मैदान से बाहर होना पड़ा?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 07 Jan 2026, 01:38 PM
iconUpdated: 07 Jan 2026, 11:34 PM

Ashes 2025-26, Ben Stokes: सिडनी टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के लिए मुसीबत तब बढ़ गई, जब उसके कप्तान बेन स्टोक्स को इंजरी हो गई। बेन स्टोक्स को चौथे दिन के खेल में गेंदबाजी के दौरान इंजरी हुई, जिसके चलते वो अपना पूरा ओवर भी नहीं डाल पाए।

ओवर खत्म किए बगैर ही इंग्लैंड के कप्तान ने मैदान छोड़ दिया। पहली नजर में समस्या ग्रोइन या फिर हैमस्ट्रिंग इंजरी से जुड़ी लगी। लेकिन, फिर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनकी इंजरी को लेकर अपडेट दी और बताया कि हुआ क्या है?

Ben Stokes को लगी चोट

ECB के मुताबिक, स्टोक्स के दाएं एडक्टर मांसपेशी यानी जांघ के अंदरूनी हिस्से में दर्द है। उनकी उस इंजरी की जांच की जा रही है। इंग्लैंड क्रिकेट की ओर से ये कहा गया है कि वो जल्दी ही स्टोक्स की चोट पर अपडेट देंगे। बेन स्टोक्स को ये इंजरी चौथे दिन गेंदबाजी के दौरान हुई।

कैसे लगी बेन स्टोक्स को चोट?

चौथे दिन के खेल में अपना दूसरा ओवर डालने आए स्टोक्स को वो इंजरी चौथी गेंद के बाद हुई, जिसके बाद उन्हें अचानक मैदान छोड़ना पड़ा। स्टोक्स के चोटिल होने के बाद जैकब बेथेल ने वह ओवर पूरा किया, जबकि स्टोक्स की अनुपस्थिति में हैरी ब्रूक ने कप्तानी संभाली और इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 567 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

Ben Stokes Injury
Ben Stokes Injury

एशेज सीरीज में कौन-कौन हुए चोटिल?

एशेज सीरीज 2025-26 में इंग्लैंड टीम के स्टार बॉलर गस एटकिंसन (हैमस्ट्रिंग), जोफ्रा आर्चर (साइड स्ट्रेन) और मार्क वुड (घुटना) चोटिल होकर पहले ही बाहर हो चुके हैं। अब स्टोक्स भी चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। पिछले 18 महीनों में स्टोक्स को यह चौथी चोट लगी है और ये लगातार चौथी सीरीज है, जिसमें वो चोटिल हुए हैं।

Read More: Shreyas Iyer: इंजरी के बाद श्रेयस अय्यर की धमाकेदार वापसी, मैदान पर आते ही कर डाली चौके-छक्के की बौछार

दुबई के रेस्टोरेंट में शुरू हुई शिखर धवन और सोफी शाइन की प्रेम कहानी, कैसे परवान चढ़ा ये इश्क? जानिए

Jacob Bethell: सिडनी टेस्ट में जैकब बेथेल का ऐतिहासिक शतक, यह कारनामा करने वाले बने पांचवें इंग्लिश बल्लेबाज