टूटे पैर के साथ ऋषभ पंत को भागता देख अंग्रेज कैप्टन भी हुए भौचक्के, बीच मैदान बजाई ताली; VIDEO

Rishabh Pant Injury: मैनचेस्टर टेस्ट में चोटिल पैर के बावजूद ऋषभ पंत ने रन के लिए दौड़ लगाई। पंत का जज्बा देख इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी हैरान रह गए और उन्होंने प्रशंसा की।

iconPublished: 24 Jul 2025, 07:46 PM
iconUpdated: 24 Jul 2025, 11:34 PM

Rishabh Pant Innings: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के मैदान में 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेल रही है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहली पारी में 358 रन बना लिए हैं। इस विशाल स्कोर में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अहम योगदान दिया। पैर में चोट लगने के बावजूद पंत बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और उनका जज्बा देख इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।

बेन स्टोक्स ने भी ऋषभ पंत की की तारीफ

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जब दूसरे दिन बल्लेबाजी करने के लिए आए तो मैदान में मौजूद सभी दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। बल्लेबाजी के दौरान जब उन्होंने बेन स्टोक्स की एक गेंद पर शॉट खेलकर मुश्किल से सिंगल दौड़ा, तो स्टोक्स ने ताली बजाकर उनकी हिम्मत को सलाम किया।

Rishabh Pant ने जड़ा एक और अर्धशतक

इस मुकाबले में जब पंत दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरे, तो उन्होंने संयम के साथ खेलते हुए कुछ अच्छे शॉट्स और सिंगल की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 54 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल थे।

Rishabh Pant plays a shot, England vs India, 4th Test, 2nd Day, Manchester, July 24, 2025

3 अर्धशतकों की मदद से भारत ने बनाए 358 रन

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। ऋषभ पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन ने भी अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वहीं, केएल राहुल ने 46 और शार्दुल ठाकुर ने 41 रनों की उपयोगी पारी खेली।

Read More Here:

ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मिलेगा बल्लेबाजी का मौका! क्या कहता है ICC का नियम?

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू, पुरानी दिल्ली 6 की दिल्ली लायंस के खिलाफ होगी पहली भिड़ंत

15 गेंद और 4 छक्के... फेयरवेल मैच में भी गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, फिर भी कंगारुओं से हारी कैरेबियाई टीम

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News