England Ashes 2025-26 Squad: इंग्लैंड ने एशेज 2025-26 के लिए स्क्वॉड का एलान कर दिया है, जिसमें सिर्फ 12 खिलाड़ियों को चुना गया है।
ENG Ashes 2025-26 Squad: एशेज के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का एलान, सिर्फ 12 खिलाड़ियों को मिली जगह; देखें कौन बना कप्तान
England Ashes 2025-26 Squad: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एशेज 2025-26 (Ashes 2025-26) के लिए टीम का एलान कर दिया है। इंग्लिश मेंस सिलेक्शन कमेटी ने फिलहाल सिर्फ पहले टेस्ट के लिए टीम का चुनाव किया है। पहले टेस्ट के लिए स्क्वॉड में 12 खिलाड़ियों को रखा गया है। शुरुआती टेस्ट में इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ एक ही खिलाड़ी बेंच पर बैठा नजर आएगा, जबकि बाकी 11 खिलाड़ी मैदान पर होंगे।
इंग्लैंड के नियमित टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को टीम की कमान सौंपी गई है। टीम में स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स जैसे तेज गेंदबाजों को भी स्क्वॉड में जगह मिली है।

लंबे वक्त बाद हुई मार्क वुड की वापसी (Ashes 2025-26)
बता दें कि मार्क वुड की लंबे वक्त बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्हें टीम के लिए पिछला टेस्ट खेले हुए एक साल से भी ज्यादा का वक्त गुजर चुका है। वुड ने पिछला टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2024 में खेला मेनचेस्टर में खेला था। वुड की वापसी से जाहिर तौर पर इंग्लैंड को मजबूती मिलेगी।

शुक्रवार से खेला जाएगा पहला टेस्ट (Ashes 2025-26)
एशेज का पहला मुकाबला शुक्रवार (21 नवंबर) से खेला जाएगा। मुकाबला पर्थ स्टेडियम में होगा। भारतीय समय के अनुसार मैच की शुरुआत सुबह 8:00 बजे से होगी, जबकि टॉस 7:30 बजे होगा।
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड (Ashes 2025-26)
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मार्क वुड।
एशेज 2025-25 का शेड्यूल
पहला टेस्ट: पर्थ स्टेडियम | 21-25 नवंबर
दूसरा टेस्ट: गाबा | 4-8 दिसंबर
तीसरा टेस्ट: एडिलेड ओवल | 17-21 दिसंबर
चौथा टेस्ट: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड | 26-30 दिसंबर
पांचवां टेस्ट: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड | 4-8 जनवरी