99 मैच खेल चुके इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने अचानक लिया ब्रेक, भारत के खिलाफ खेला था आखिरी मुकाबला

Jamie Overton: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर ने अचानक रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेना का फैसला किया। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

iconPublished: 01 Sep 2025, 06:00 PM
iconUpdated: 01 Sep 2025, 06:14 PM

Jamie Overton Indefinite Red Ball Cricket Break: इंग्लैंड क्रिकेट टीम से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। टीम के एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर ने अचानाक रेड बॉल फॉर्मेट से ब्रेक लेने का फैसला किया। इस खिलाड़ी ने रेड फॉर्मेट का आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ जून-अगस्त (2025) में खेली गई टेस्ट सीरीज में खेला था।

यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत के खिलाफ सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट खेलने वाले जेमी ओवरटन (Jamie Overton) हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह रेड बॉल फॉर्मेट से अनिश्चित काल के लिए ब्रेक ले रहे हैं। जेमी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने ब्रेक लेने की जानकारी फैंस के साथ साझा की।

Jamie Overton का सोशल मीडिया पोस्ट

पोस्ट शेयर करते हुए 31 वर्षीय ओवरटन ने लिखा, "बहुत सोचने के बाद, मैंने रेड बॉल क्रिकेट से अनिश्चित काल के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है। मैं खुद को 99 फर्स्ट क्लास मैच खेलने के लिए बहुत भाग्यशाली मानता हूं, जिसमें इंग्लैंड के लिए 2 टेस्ट शामिल हैं।"

जेमी ने आगे लिखा, "अपने करियर की इस स्टेज पर, जहां साल के 12 महीने क्रिकेट है, वहां फिजिकली और मेंटली सभी फॉर्मेट के लिए हर लेवल पर प्रतिबद्ध रहना संभव नहीं है। आगे बढ़ते हुए मेरा फोकस व्हाइट बॉल क्रिकेट पर होगा और मैं हाईएस्ट लेवल पर खेलने के लिए जब तक हो सकेगा सबकुछ देने के लिए तैयार रहूंगा।"

100वें फर्स्ट क्लास मैच से पहले लिया ब्रेक

बता दें कि ओवरटन ने अब तक अपने करियर में 99 फर्स्ट क्लास यानी रेड बॉल मैच खेल लिए हैं, लेकिन उन्होंने 100वें मुकाबले से पहले ही अचानक ब्रेक लेने का फैसला किया। 99 मैचों की 169 पारियों में गेंदबाजी करते हुए जेमी ने 31.66 की औसत से 239 विकेट चटकाए, जिसमें मैच बेस्ट फिगर 8/107 का रहा।

इसके अलावा इंग्लिश ऑलराउंडर ने फर्स्ट क्लास की 139 पारियों में बैटिंग करते हुए 21.51 की औसत से 2410 रन स्कोर किए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 13 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 120 रनों का रहा।

इंग्लैंड के लिए जेमी ओवरटन ने खेले तीनों फॉर्मेट

ओवरटन ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 2 टेस्ट, 6 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले ओवरटन जाहिर तौर पर व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे।

Read more: 'भाड़े का घर लग रहा...' युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद कहां रह रही हैं धनश्री? VIDEO में फराह खान ने खोली पोल

Womens WC 2025 Prize Money: विमेंस वर्ल्ड कप की प्राइज मनी में 297% का इजाफा, महिला विनर टीम को पुरुषों से मिलेगी कहीं ज्यादा रकम

Follow Us Google News