“ये शर्मनाक था…” इंग्लैंड के खिलाफ विशाल हार के बाद छलका साउथ अफ्रीका के कोच का दर्द

ENG vs SA: इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मुकाबले जीतने के बाद साउथ अफ्रीका को तीसरे मुकाबले में 342 रनों की विशाल और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

iconPublished: 08 Sep 2025, 01:02 PM
iconUpdated: 08 Sep 2025, 02:53 PM

ENG vs SA 3rd ODI: साउथ अफ्रीका के कोच शुक्री कोंराड ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे में टीम की 342 रनों की शर्मनाक हार के बाद अपने दर्द को छुपाया नहीं। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में उतरी थी, इस हार के साथ वनडे क्रिकेट के इतिहास में रन के हिसाब से सबसे बड़ी हार का सामना कर रही है।

इस मुकाबले (ENG vs SA(में हार के बाद कोंराड ने इसे ‘थोड़ा शर्मनाक’ बताया और याद दिलाया कि पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम को इसी तरह का बड़ा झटका लगा था। इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 मुकाबले जीतने के बाद इस बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।

ENG vs SA: साउथ अफ्रीका कोच को शर्मनाक लगी हार

कोंराड ने मैच के बाद कहा, "कोई बहाना होना बेहतर है बजाय इसके कि कोई बहाना ही न हो। आज हम बिल्कुल अपने पावर पर नहीं थे। और जब आप इंग्लैंड जैसी टॉप टीम के खिलाफ खेलते हैं, अगर आप अपनी गेम में टॉप पर नहीं हैं तो आपको जल्दी ही एक्सपोज़ हो जाते हैं।"

Jacob Bethell brings up his fifty, England vs South Africa, 3rd ODI, Southampton, September 7, 2025

उन्होंने आगे जोड़ा, "ऑस्ट्रेलिया में भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब हम 2-0 से आगे थे और फिर पूरी तरह पलट गया। उन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाए। लेकिन अगर हम कहीं खराबी दिखाने वाले थे, तो बेहतर था कि यह गैर-ज़रूरी मैचों में हो। आज की हार को हम हल्के में नहीं ले रहे। ये थोड़ा शर्मनाक था।"

ENG vs SA: साउथ अफ्रीका का बल्लेबाज़ी महाभंग

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 414/5 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में साउथ अफ्रीका 20.5 ओवर में सिर्फ 72 रन पर ऑलआउट हो गई। जोफ्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स और आदिल राशिद ने साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। मैच के 10वें ओवर तक साउथ अफ्रीका 24/6 पर थी। कोर्बिन बॉश (20) और केशव महराज (17) ने टीम को सबसे खराब स्कोर से बचाया। टेम्बा बावुमा पैर की चोट के कारण बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में नहीं उतर पाए। साउथ अफ्रीका का यह दूसरा सबसे कम स्कोर है, उनका सबसे कम स्कोर 1993 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 69 रन था।

Jofra Archer dismissed Aiden Markram with his second ball, England vs South Africa, 3rd ODI, Southampton, September 7, 2025

ENG vs SA: आर्चर ने मचाया धमाल

जोफ्रा आर्चर को उनकी चार विकेट की पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ चुना गया। उन्होंने तीन मेडन ओवर फेंके और सिर्फ 18 रन देकर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को तहस-नहस कर दिया। साउथ अफ्रीका के लिए यह हार एक बड़ा सबक साबित हुई है और कोंराड की चिंता इस बात को दिखाती है कि टीम को अपनी बल्लेबाज़ी सुधारने के लिए अब कड़ी मेहनत करनी होगी।

Read More Here:

Asia Cup 2025: कप्तान सूर्या या अभिषेक शर्मा नहीं, इस खिलाड़ी को दिनेश कार्तिक ने बताया भारत का ट्रंप कार्ड; गेंदबाजों के खोल देगा धागे

‘मुझे हो गया था डिप्रेशन...’ IPL फ्रैंचाइजी पर भड़के क्रिस गेल, किया बड़ा खुलासा

Follow Us Google News