ENG vs SA 3rd ODI: इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करते हुए फॉर्मेट की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथेम्प्टन में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने 342 रनों से जीत अपने खाते में डाली।
ENG vs SA: इंग्लैंड ने दर्ज की ODI की सबसे बड़ी जीत, 414 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 72 पर समेटा; भारत रिकॉर्ड चकनाचूर

ENG vs SA 3rd ODI Biggest Win In Format: इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करते हुए फॉर्मेट की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथेम्प्टन में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने 342 रनों से जीत अपने खाते में डाली। इससे पहले वनडे की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भारत के नाम पर था, जिन्होंने 2023 में श्रीलंका को 317 रन से हराया था।
इंग्लैंड को वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने में जो रूट, जैकब बेथल, जोफ्रा आर्चर, जेमी स्मिथ और जोस बटलर ने अहम योगदान दिया। रूट ने 96 गेंदों में 100 रन, बेथल ने 82 गेंदों में 110 रन, जेमी स्मिथ ने 48 गेंदों में 62 रन और बटलर ने 32 गेंदों में 193.75 के स्ट्राइक रेट से 62* रन बनाए।
जोफ्रा आर्चर बने 'प्लेयर ऑफ द मैच' (ENG vs SA)
वहीं जोफ्रा आर्चर ने 9 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट के लिए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब भी दिया गया। आर्चर ने 3 ओवर मेडन फेंके।
🏴 VICTORY by 342 runs! 🦁
— England Cricket (@englandcricket) September 7, 2025
The biggest ever winning margin in Men's ODI cricket! 🙌 pic.twitter.com/hJ2eqEZJZT
इंग्लैंड ने बोर्ड पर लगाए 414 रन (ENG vs SA)
मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 414 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए जो रूट और जैकब बेथल ने शतकीय पारियां खेलीं। वहीं जोस बटलर और जेमी स्मिथ ने अर्धशतक जड़े।
सिर्फ 72 रन पर ऑलआउट हुई दक्षिण अफ्रीका (ENG vs SA)
Our 5th-highest men's ODI total 💥
— England Cricket (@englandcricket) September 7, 2025
Serious hitting 💪
A big target on the board 🎯
Catch up highlights: https://t.co/hhtDy1oiHi pic.twitter.com/TRbKdMnRcA
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 20.5 ओवर में 72 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बॉश ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 20 रन स्कोर किए।
Virat Kohli: विराट कोहली की वापसी की तारीख तय! जानें कब और किस टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे?