ENG vs SA: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से आसान जीत अपने नाम दर्ज की है।
ENG vs SA 1st ODI: अफ्रीका ने इंग्लैंड से वसूला 2 गुना लगान, घर में घुसकर एकतरफा जीता मैच; मार्करम ने उधेड़ी बखिया

ENG vs SA 1st ODI: साउथ अफ्रीका की टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है। सीरीज का आगाज़ वनडे मुकाबलों से हुआ और पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज की।
पहले वनडे में अफ्रीकी टीम ने एकतरफा खेल दिखाते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया।
ENG vs SA: कैसा रहा मुकाबले का हाल
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। शुरुआती बल्लेबाजों ने रन जरूर जोड़े, लेकिन इसके बाद पूरी पारी लड़खड़ा गई। इंग्लैंड की तरफ से जेमी स्मिथ ही एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने संघर्ष किया और 54 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाया।
ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने आसानी से जीता मुकाबला
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की। सलामी जोड़ी एडनमार्करम और रयान रिकेल्टन ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाई। मारक्रम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 55 गेंदों में 86 रन ठोके, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
ENG vs SA: केशव महाराज, मुल्डर और मार्करम बने हीरो
साउथ अफ्रीका की जीत में तीन खिलाड़ियों का सबसे बड़ा योगदान रहा। गेंदबाजी में वियान मुल्डर ने 7 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं, स्पिनर केशव महाराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 5.3 ओवर में 22 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद बल्लेबाजी में एडन मार्करम ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ते हुए टीम को आसान जीत दिलाई।
Read More: Asia Cup 2025 में ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं बड़ा खतरा! एक तो रह चुका है धोनी का चेला