ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया ने कब खेली थी पिछली टेस्ट सीरीज? जानें क्या रहा था नतीजा

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से खेली जानी हैं। जिसके लिए भारतीय टेस्ट टीम पूरी तैयारी के साथ इंग्लैंड पहुंच चुकी है। हर साल की भाती इस साल भी दोनों देशों की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। ऐसे में आइए जानते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच पिछली बार टेस्ट सीरीज कब खेली गई थी और उसका नतीजा किसके पक्ष में रहा था ?

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 07 Jun 2025, 09:25 PM

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से खेली जानी हैं। जिसके लिए भारतीय टेस्ट टीम पूरी तैयारी के साथ इंग्लैंड पहुंच चुकी है। हर साल की भाती इस साल भी दोनों देशों के टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। ऐसे में आइए जानते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच पिछली बार टेस्ट सीरीज कब खेली गई थी और उसका नतीजा किसके पक्ष में रहा था?

ENG vs IND: पिछली टेस्ट सीरीज कब हुई?

भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज जून-जुलाई 2021-2022 में हुआ था। इस दौरान भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा थे। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। जिसका नतीजा ड्रॉ के रूप में सामने आया।

ENG vs IND: सीरीज का परिणाम

2022 की ये टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। श्रृंखला का पहला मैच ड्रॉ रहा था और इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 151 रनों से जीत हासिल की थी। इसके बाद इंग्लैंड ने तीसरे मुकाबले में वापसी की और भारत को पारी और 76 रनों से हराया। इसके बाद चौथा मुकाबला टीम इंडिया ने 157 रनों से जीत हासिल की और सीरीज में 2-1 बढ़त बनाई। हालांकि, इंग्लैंड ने आखिरी मुकाबले में 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया था।

ENG vs IND
ENG vs IND

इंग्लैंड के खिलाफ 2025 सीरीज की तैयारी

20 जून 2025 को शुरू हो रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली नज़र नहीं आएंगे। दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब उनकी जगह टीम की कप्तानी शुभमन गिल संभालेंगे। पिछले टेस्ट मैच को ध्यान में रखते हुए गिल एक नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सकते हैं।

इस दौरान गिल का साथ और भारत की ताकत बनने के लिए यशस्वी जायसवाल, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी मैदान में अपना कमाल दिखा सकते हैं।

Read More: विराट कोहली और KKR के मालिक शाहरुख खान में कौन है ज्यादा अमीर? यहां जान लीजिए जवाब

Follow Us Google News