Shubman Gill से क्या उम्मीद करते हैं गौतम गंभीर और अजीत अगरकर, नए टेस्ट कप्तान ने बताया अंदर का राज

भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड की खिलाफ सीरीज से पहले एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को लेकर एक बड़ी बात बताई है। उन्होंने बताया कि इन दोनों लोगो को उनसे कोई खास उम्मीद नहीं है। शुभमन गिल के इस खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया है।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 15 Jun 2025, 04:30 PM

भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंग्लैंड की खिलाफ सीरीज से पहले एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को लेकर एक बड़ी बात बताई है। उन्होंने बताया कि इन दोनों लोगो को उनसे कोई खास उम्मीद नहीं है। शुभमन गिल के इस खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया है।

दरअसल रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान घोषित कर दिया गया। गिल पहली बार अपनी कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं। ऐसे में गिल से पुरे टीम और फैंस को काफी उम्मीदें हैं। सीरीज शुरू होने में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में गिल ने अपने नए रोल और टीम मैनेजमेंट को लेकर खुलकर बात की है।

गंभीर और अगरकर को नहीं है गिल से उम्मीद

हाल ही में स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान Shubman Gill ने गौतम गंभीर और अजीत अगरकर को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इन दिग्गजों ने इंग्लैंड सीरीज को लेकर उनसे कहा कि तुम खुलकर खेलो, उन्हें गिल से कोई उम्मीद नहीं है। वह चाहते हैं कि गिल अपने तरीके से कप्तानी करे और खुद को खुलकर व्यक्त करें। यानी कि वह गिल पर कोई दबाव नहीं देना चाहते हैं।

Shubman Gill And Gautam Gambhir
Shubman Gill And Gautam Gambhir

पॉजिटिव और सपोर्टिव माहौल बनाना चाहते हैं Shubman Gill

युवा कप्तान ने खुद को लेकर कई उम्मीद और लक्ष्य पर बात की। उन्होंने बताया कि उनके लिए यह ट्रॉफी बहुत मायने रखता है। इसके साथ ही वह एक ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं, जहां हर एक खिलाड़ी खुद को सुरक्षित और खुश महसूस करे।

Shubman Gill ने आगे बताया कि क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने की होड़ बहुत ज्यादा है, अलग-अलग सीरीज, स्क्वॉड और दबाव के बीच वह एक पॉजिटिव और सपोर्टिव माहौल बनाना चाहते हैं। अगर ऐसा करने में वह सफल हो जाते हैं तो उनके लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

Read More: शादी से पहले ससुराल पहुंचे Rinku Singh, सासू मां ने इस अंदाज में किया अपने दामाद का स्वागत, देखें वीडियो

Follow Us Google News