IND vs ENG: रोहित की कमी नहीं खलेगी, लेकिन कोहली... टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लिश दिग्गज ने कह दी दिल जलाने वाली बात

IND vs ENG: कुछ ही घंटों में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) नज़र नहीं आएंगे। ऐसे में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ कमजोर नज़र आ सकती है। सीरीज की शुरुआत होने से पहले ही इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जॉफ्री बॉयकॉट ने रोहित और विराट को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जो कुछ फैंस को पसंद नहीं आने वाला है।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 18 Jun 2025, 10:15 PM

IND vs ENG: कुछ ही घंटों में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) नज़र नहीं आएंगे। ऐसे में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ कमजोर नज़र आ सकती है। सीरीज की शुरुआत होने से पहले ही इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ज्योफ्री बॉयकॉट ने रोहित और विराट को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जो कुछ फैंस को पसंद नहीं आने वाला है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज होने से पहले ही रोहित शर्मा और Virat Kohli ने संन्यास की घोषणा कर दी थी। उनका अचानक से संन्यास लेना भारतीय टीम और फैंस के लिए बड़ा झटका था। रोहित की जगह कप्तानी शुभमन गिल को सौप दी गई, तो वहीं सभी की नज़र अभी भी विराट कोहली के 4 नंबर पर टिकी हुई है।

 Virat Kohli Test Cricket
Virat Kohli

इंग्लैंड को हरा पाना मुश्किल (Virat Kohli)

ज्योफ्री बॉयकॉट ने दावा है कि भारतीय टीम इंग्लैंड को हरा सकती है, इसकी उम्मीद बहुत कम हैं। जी हाँ, उन्होंने द डेली टेलीग्राफ में एक कॉलम में लिखा है कि कोहली और और रोहित के संन्यास के कारण अब भारतीय टीम इंग्लैंड को हरा सकेगी, इसकी उम्मीद बहुत कम है। भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा नुकसान Virat Kohli का जाना है, क्योंकि वह भारतीय टीम के सबसे बेस्ट बल्लेबाज रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम बहुत ज्यादा अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेलती है, जिसके कारण उन्हें बहुत कम आराम मिलता है और उनके दिमाग पर भी बुरा असर पड़ने लगता है। इस दौरान यह मायने नहीं रखता कि आपके पास कितना अनुभव और टैलेंट हैं, क्योंकि अगर आप मानसिक तौर पर खुद को किसी बड़ी चुनौती के लिए तैयार महसूस नहीं कर पा रहे हैं तो यह अच्छी बात नहीं हैं।

Virat Kohli

बॉयकॉट ने रोहित के प्रदर्शन पर उठाया सवाल

ज्योफ्री बॉयकॉट ने रोहित को लेकर कहा कि वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, शानदार शॉट्स खेलते हैं लेकिन भारतीय टीम को विराट की कमी ज्यादा खलेगी। ऐसा इस लिए क्योंकि रोहित शर्मा का टेस्ट रिकॉर्ड ठीक ठाक रहा है।

यह तक कि उन्होंने ये भी कह दिया कि रोहित शर्मा के पास विराट कोहली की तरह नेचुरल टैलेंट नहीं है। जी हां ज्योफ्री बॉयकॉट ने रोहित को लेकर कहा कि रोहित शर्मा को अंदाजा है कि इंग्लैंड में ओपनिंग करना कितना जटिल कार्य हो सकता है।

Read More: ENG vs IND: भारत को फंसाने के लिए इंग्लैंड का 'गंदा' खेल! टेस्ट सीरीज से पहले पिच के साथ कर रहा खिलवाड़? क्यूरेटर ने खुद खोली पोल

Follow Us Google News