ENG vs IND: भारत को फंसाने के लिए इंग्लैंड का 'गंदा' खेल! टेस्ट सीरीज से पहले पिच के साथ कर रहा खिलवाड़? क्यूरेटर ने खुद खोली पोल

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून 2025 से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम पूरी तैयारी कर चुकी है, लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया है। वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए ऐसी रणनीति बना रहे हैं, जिससे बचना उनके लिए नाममुकिन हो सकता है।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 18 Jun 2025, 07:54 PM

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून 2025 से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम पूरी तैयारी कर चुकी है, लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया है। वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए ऐसी रणनीति बना रहे हैं, जिससे बचना उनके लिए नाममुकिन हो सकता है।

भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे। उनके लिए यह सीरीज साधारण नहीं होने वाली है। इंग्लैंड हर बार की भाती इस बार भी एक नया खेल खेलने जा रही है। इस बात की जानकारी खुद लीड्स के हेड ग्राउंड्समैन रिचर्ड रॉबिन्सन ने दी है।

Leeds Pitch
Leeds Pitch

ENG vs IND: पिच में होगा खास बदलाव

इंग्लैंड और भारत के बीच मुकाबला लीड्स में खेला जाएगा। इस पिच को गेंदबाजों के पक्ष में बनाने की बात सामने आ रही है। दरअसल ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए लीड्स के पिच क्यूरेटर रिचर्ड रॉबिन्सन ने कहा कि "वह गेंदबाजों को प्राथमिकता देते हुए, इंग्लैंड की लीड्स पिच को ऐसा बनाना चाहते हैं, जिससे गेंद को सीधे खेलने में आसानी मिले।"

ENG vs IND: Richard Robinson
ENG vs IND: Richard Robinson

हेड ग्राउंड्समैन के मुताबिक, इस पिच पर पहले दिन तेज गेंदबाजों का दबदबा होगा। लेकिन उसके बाद गर्मी के कारण पिच सपाट हो सकती है, जो बल्लेबाजों के पक्ष में हो सकती है।

ENG vs IND: भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती

अब लीड्स पिच भारतीय बल्लेबाजों के लिए घातक हो सकती है। दरअसल, अगर इंग्लैंड इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करता है, तो भारत के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। पहले दिन गेंदबाजों के लिए पिच से मदद होगी और टीम इंडिया की अनुभवहीन बल्लेबाजी के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।

भारत की टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं। ऐसे में इस तरह की पिच भारतीय बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकती है। अब देखना होगा कि टीम इंडिया के बल्लेबाज यहां पर किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।

Read More: WTC जीतने के बाद अपने देश लौटी साउथ अफ्रीका टीम, कप्तान टेम्बा बावुमा का सेलिब्रेशन स्टाइल कर देगा हैरान, VIDEO

Follow Us Google News