India vs England 1st Test: टीम के बिना ही लीड्स पहुंच गए रविंद्र जडेजा, क्या रही वजह?

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन पूरी टीम को छोड़ रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) लीड्स मैदान मे अकेले ही पहुंच गए। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर जडेजा टीम बस की जगह अकेले कार से स्टेडियम क्यों गए? क्या उन्हें टीम से अलग कर दिया गया है?

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 21 Jun 2025, 07:51 PM
iconUpdated: 21 Jun 2025, 11:34 PM

India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का मुकाबला जारी है। मुकाबला शुरू होने से पहले भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई थी, जिसने सभी भारतीय फैंस को हैरान कर दिया।

दरअसल दूसरे दिन का मुकाबला शुरू होने से पहले एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने जडेजा को लेकर सवाल खड़े कर दिए। लोग कयास लगाने लगे थे कि क्या जडेजा को टीम से अलग कर दिया गया है? लेकिन इसके पीछे सच्चाई कुछ और ही है।

रेड्डी के साथ स्टेडियम पहुंचे Ravindra Jadeja

पहले टेस्ट के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा टीम बस को छोड़ नीतीश कुमार रेड्डी के साथ कार से स्टेडियम पहुंचे। जडेजा को टीम से अलग कार से लीड्स के मैदान पहुंचते हुए देख फैंस कई तरह के कयास लगाने लगे। हालांकि, इसके पीछे की वजह बल्लेबाजी प्रैक्टिस है।

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

दरअसल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत मैदान पर बने हुए थे लेकिन उनके आउट होने के बाद मैदान पर जाने के लिए और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जडेजा को प्रैक्टिस की जरुरत थी। इस वजह से वह नीतीश रेड्डी के साथ कार से पहले ही मैदान में पहुंच गए थे।

कुछ देर बाद पहुंची टीम बस

जैसे ही वह कार से स्टेडियम पहुचें, उसके कुछ ही समय बाद टीम बस भी वहां पहुंच गई थी। बता दें कि नीतीश रेड्डी भले ही इस टेस्ट मैच में खेल नहीं रहे हैं लेकिन वह खुद को इंग्लिश कंडिशन में ढाल रहे हैं ताकि आने वाले समय में उन्हें खेलने का मौका मिले, तो वह बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।

Ravindra Jadeja का प्रदर्शन

पहले मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल 147 रन पर जैसे ही आउट हुए, तो उसके बाद मैदान पर करुण नायर ने एंट्री ली। लेकिन नायर बिना रन बनाए शून्य पर ही आउट हो गए। इसके बाद ऑलराउंडर Ravindra Jadeja बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए और मात्र 11 रन बनाकर वो भी ऑउट हो गए।

Read More: बीच मैदान बल्लेबाजों की हुई भिड़ंत, गिरे धड़ाम; कीपर रन आउट करने से चूका, VIDEO देख फैंस की छूटी हंसी

Follow Us Google News