ENG vs IND: काला या सफेद... हेडिंग्ले में दूसरे दिन किस रंग के मोजे पहनकर उतरे कप्तान शुभमन गिल, जुराब पर बवाल क्यों?

ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के मोजे ने नए बवाल को जन्म दे दिया है। क्या है ये जुराबों का विवाद, आइए जानते हैं।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 21 Jun 2025, 05:06 PM
iconUpdated: 21 Jun 2025, 11:34 PM

Shubman Gill Socks: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पहले टेस्ट मैच में भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने शुक्रवार, 20 जून बल्लेबाजी के लिए आते वक्त बहुत बड़ी भूल कर दी।

शुभमन हेडिंग्ले टेस्ट में पहले दिन काले मोजे पहनकर बल्लेबाजी करने आ गए थे। जिसके बाद ये बात उठनी शुरु हो गई कि गिल ने आईसीसी का नियम तोड़ा है। दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही फैंस की नजरें इस बात पर थी कि आज गिल किस रंग का मोजा पहनकर आए हैं?

गिल की गलती हुई कैमरे में रिकॉर्ड

दरअसल, हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल बल्लेबाजी के दौरान काले रंग का मोजा पहने नजर आए, जो कि नियम के खिलाफ है। उनकी ये लापरवाही कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और धीरे-धीरे इसका क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

Shubman Gill
Shubman Gill

हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन सफेद मोजे पहने दिखाई दिए। ऐसा माना जा रहा है कि पहले दिन काले मोजे पहनने की वजह से शुभमन गिल को 10-20 फीसदी तक जुर्माना देना पड़ सकता है। आपको बता दें कि गिल से पहले और भी कई खिलाड़ी इस नियम का उल्लंधन कर चुके हैं।

क्या है आईसीसी का नियम?

ICC द्वारा बनाएं गए नियम के मुताबिक टेस्ट फॉर्मेट के दौरान भारतीय टीम को सफेद या क्रीम कलर के मोजे पहनने होते हैं। अगर कोई खिलाड़ी इस नियम का उल्लंघन करते हैं, तो उन पर कड़ा एक्शन लिया जा सकता है। बता दें, यह नियम मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की सिफारिश पर लागू किया गया है।

Read More: Rishabh Pant Century: गिल-जायसवाल के बाद ऋषभ पंत ने जड़ा धांसू शतक, किया स्पाइडर सेलिब्रेशन; अंग्रेजों के छूटे पसीने

Follow Us Google News