Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजों का हाल देखकर ये कहना कहीं से भी गलत नहीं होगा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेलबर्न की पिच बैटर्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। मेलबर्न टेस्ट के पहले ही दिन इस पिच पर 20 विकेट गिर गए और सिर्फ 266 रन बने।
Boxing Day Test: मेलबर्न की पिच बनी बल्लेबाजों के लिए 'काल', एक दिन में गिरे 20 विकेट; कितने बने रन?
Table of Contents
Boxing Day Test: बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 152 रन बनाकर सिमट गई।
गेंदबाजी में जोश टंग ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट अपनी झोली में डाले। वहीं, गस एटकिंसन ने भी दो विकेट अपने नाम किए। कंगारू टीम से ज्यादा हाल बेहाल इंग्लिश बल्लेबाजों का रहा। इंग्लैंड की पूरी टीम फर्स्ट इनिंग में महज 110 रन बनाकर ढेर हो गई। माइकल नेसर ने चार तो स्कॉट बोलैंड ने तीन विकेट चटकाए।
बल्लेबाजों के लिए काल बनी मेलबर्न पिच
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजों का हाल देखकर ये कहना कहीं से भी गलत नहीं होगा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में मेलबर्न की पिच बैटर्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। मेलबर्न टेस्ट के पहले ही दिन इस पिच पर 20 विकेट गिर गए और सिर्फ 266 रन बने।
All in a day's play at the MCG! #Ashes pic.twitter.com/PxJI5ti5Yd
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2025
Boxing Day Test में गेंदबाजों का दबदबा
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को गेंदबाजों का दबदबा रहा और कुल 20 विकेट गिरे। दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिये। स्कॉट बोलैंड (4) और ट्रेविस हेड (0) पर नाबाद हैं।
Boxing Day Test का हाल
बात करें मुकाबले की तो टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 152 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 12, जेक वेदराल्ड ने 10, उस्मान ख्वाजा ने 29, एलेक्स कैरी ने 20 और कैमरन ग्रीन ने 17 रन बनाए। स्टीव स्मिथ महज 9 रन बना सके। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए माइकल नेसर ने अगर 35 रन की पारी नहीं खेली होती, तो ऑस्ट्रेलिया की स्थिति और भी खराब होती। नेसर ने अपनी पारी में 7 चौके लगाए।

इंग्लैंड की तरफ से जोश टंग सबसे सफल गेंदबाज रहे। टंग ने 11.2 ओवर में 45 रन देकर 5 विकेट चटकाए। टंग ने जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड का विकेट लिया। गस एटकिंसन ने 14 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। एटकिंसन ने हेड और उस्मान ख्वाजा के अहम विकेट लिए। कप्तान बेन स्टोक्स और ब्रायडन कार्स को भी 1-1 विकेट मिला। इंग्लैंड के पास बड़ा स्कोर बनाकर मैच में मजबूत पकड़ बनाने का मौका था, लेकिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी ने एक बार फिर निराश किया।
इंग्लैंड टीम फिर दिखी बेहाल
पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 110 रन पर सिमट गई। हैरी ब्रूक 41 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे, गस एटकिंसन ने 28 रन बनाए, और कप्तान बेन स्टोक्स ने 16 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसर ने 4, स्कॉट बोलैंड ने 3 और मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए। कैमरन ग्रीन को 1 विकेट मिला। ये चौथा मौका है, जब मेलबर्न में खेले गए टेस्ट में एक दिन में 20 या उससे अधिक विकेट गिरे हैं।
Ashes 2025: स्टीव स्मिथ के लिए काल साबित हुआ ये बॉलर, हर मुकाबले में चटकाया है विकेट