India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अपने आखिरी पड़ाव की ओर आ चुकी है। टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 अगस्त से ओवल में खेला जाएगा।
India vs England: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ के बाद बौखलाए अंग्रेज! इंग्लैंड स्क्वॉड में अचानक कराई इस धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री

Table of Contents
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा। इस टेस्ट मैच (India vs England) में इंग्लैंड की टीम को पूरी उम्मीद थी कि वे जीत जाएंगे पर गेम के चौथे दिन केएल राहुल और शुभमन गिल की पार्टनरशिप और पांचवें दिन जडेजा और सुंदर की नाबाद साझेदारी ने इंग्लैंड का पूरा प्लान चेंज कर दिया।
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा जिससे इंग्लैंड का खेमा बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। टीम में अब एक धाकड़ ऑलराउंडर को शामिल किया गया है। जिसका नाम है जेमी ओवरटन (Jamie Overton)।
India vs England: जेमी ओवरटन की एंट्री
बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम अभी भी इस टेस्ट सीरीज (India vs England) में 2-1 से आगे चल रही है। अब इस सीरीज में केवल एक ही मुकाबला बचा है। आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के स्क्वॉड में एक खतरनाक ऑलराउंडर जेमी ओवरटन की एंट्री हुई है।
We've made one addition to our squad for the 5th Rothesay Test, which starts at the Kia Oval on Thursday.
— England Cricket (@englandcricket) July 28, 2025
See the squad 👇
जेमी ओवरटन का टेस्ट में अनुभव
जेमी ओवरटन के पास टेस्ट क्रिकेट का तो ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में में उन्होंने 98 मैच खेले हैं। इससे पता चलता है कि उन्हें रेड बॉल क्रिकेट का अनुभव है। ओवरटन ने एक टेस्ट मैच खेला है, जिसमें 2 विकेट लिए और 97 रन बनाए थे।
🚨 ENGLAND'S SQUAD FOR 5TH TEST Vs INDIA 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 28, 2025
- Stokes (C), Archer, Atkinson, Bethell, Brook, Carse, Crawley, Dawson, Duckett, Overton, Pope, Root, Jamie Smith, Tongue, Woakes. pic.twitter.com/g5Xkm6wNCM
पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड का अपडेटेड स्क्वॉड:
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक,बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ,जेमी ओवरटन, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, ब्राइडन कार्स, लियाम डॉसन, जोश टंग
ये भी पढ़ें- इंजरी रिप्लेसमेंट को लेकर भिड़े बेन स्टोक्स-गौतम गंभीर! अंग्रेज कप्तान ने कहा- 'बिल्कुल बकवास है'
कौन हैं नारायण जगदीशन? जिनका एमएस धोनी की टीम से रहा है खास कनेक्शन