Shikhar Dhawan: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिखर धवन को ऑनलाइन बेटिंग ऐप के मामले में सम्मन भेजा है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
शिखर धवन पर भी ED ने कसा शिकंजा, ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में फंसे; रैना सहित ये भारतीय आ चुके लपेटे में

ED Summoned Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पर भी प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने शिंकजा कसा है। बाकी कुछ भारतीय खिलाड़ियों की तरह धवन को भी ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले की पूछताछ के लिए पेश होना पड़ेगा। धवन इस मामले में फंसने वाले चौथे क्रिकेटर हैं। इससे पहले सुरेश रैना, हरभजन सिंह और युवराज सिंह से पूछताछ हो चुकी है।
इस एप के प्रमोशन को लेकर Shikhar Dhawan से पूछताछ
धवन से 1xBet नाम के ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म को लेकर पूछताछ होगी। धवन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस ऐप का प्रचार किया था। अब ED यह जानना चाहती है कि प्रमोशन में धवन की क्या भूमिका थी?

1xBet पर मनी लॉन्ड्रिंग का शक
बताया गया कि 1xBet पर मनी लॉन्ड्रिंग का शक जताया जा रहा है। मतलब, शक है कि गैरकानूनी तरीके से गए कमाए गए पैसों को छुपाया गया है।
धवन होंगे पेश
इस मामले में धनव को पेश होकर ED को बताना होगा कि उन्होंने किस तरह के ऐप का प्रमोशन किया था। प्रमोशन के लिए उन्हें क्या मिला था। धवन प्रमोशन गतिविधियों में अपना किरदार साफ कर सकेंगे। धवन के जवाब ED के लिए काफी अहम होंगे।

इससे पहले भी क्रिकेटर्स हो चुकी है पूछताछ
शिखर धवन से पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना, युवराज सिंह और पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह से ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में पूछताछ की जा चुकी है।
ऑनलाइन गेमिंग बिल आने से बंद हुए बेटिंग ऐप
गौरतलब है कि ऑनलाइन गेमिंग बिल आने के बाद तमाम तरह के ऑनलाइन बेटिंग एप बंद हो गए। टीम इंडिया को स्पॉन्सर करने वाला एप ड्रीम इलेवन को भी बिल आने के बाद अपने कदम पीछे करने पड़े। अब ड्रीम11 टीम इंडिया का स्पॉन्सर भी नहीं है। भारतीय टीम ने नए स्पॉन्सर की तलाश शुरू कर दी है।
Read more: GST 2.0: आईपीएल मैच देखना हुआ महंगा, नई जीएसटी स्लैब में टिकट के लिए देनी पड़ेगी इतनी ज्यादा रकम
अखाड़े के मैदान में उतरा डोनाल्ड ट्रंप का बेटा, पहलवान ने घुमा कर रिंग से फेंका बाहर; VIDEO वायरल