वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग ने मोहम्मद शमी को जारी किया नोटिस, जानिए पूरा मामला

Mohammed Shami: स्टार भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनके छोटे भाई मोहम्मद कैफ इस समय एक अलग ही पिच पर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। चुनाव आयोग (ECI) ने वोटर लिस्ट में मिली कुछ तकनीकी गलतियों के कारण दोनों भाइयों को नोटिस जारी किया है।

iconPublished: 05 Jan 2026, 08:08 PM
iconUpdated: 05 Jan 2026, 08:12 PM

Mohammed Shami Summoned by ECI: इंडियन क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी इन दिनों क्रिकेट के लिए नहीं, बल्कि वोटर लिस्ट से जुड़े एक मामले को लेकर चर्चा में हैं। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने शमी और उनके छोटे भाई मोहम्मद कैफ को नोटिस जारी कर वोटर लिस्ट में मिली कुछ गड़बड़ियों के बारे में सफाई देने के लिए बुलाया है।

ये कार्रवाई स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रोसेस के तहत की गई है, जो 16 दिसंबर, 2025 को शुरू हुई थी।

क्या है पूरा विवाद?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलेक्शन कमीशन की जांच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और कैफ के एन्यूमरेशन फॉर्म में कुछ टेक्निकल कमियां सामने आईं। इनमें सेल्फ-मैपिंग और प्रोजेनी मैपिंग से जुड़ी गड़बड़ियां शामिल थीं। इस वजह से, दोनों भाइयों को शुरू में 5 जनवरी को असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (AERO) के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया था।

Mohammed Shami and his younger brother Mohammed Kaif

विजय हजारे ट्रॉफी के कारण टली सुनवाई

तय तारीख पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और कैफ पेश नहीं हो सके, क्योंकि दोनों भाई इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल की टीम की ओर से खेल रहे हैं। शमी ने जिम्मेदारी दिखाते हुए चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा और अपनी खेल संबंधी व्यस्तताओं की जानकारी दी।

मोहम्मद शमी ने पत्र में कहा, "मैं इस समय घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, जिसके कारण मैं 5 जनवरी की सुनवाई में शामिल होने में असमर्थ हूं। कृपया मेरी स्थिति पर विचार करें।" चुनाव आयोग ने खिलाड़ी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अब सुनवाई के लिए 9 से 11 जनवरी के बीच का समय तय किया है। यह समय बंगाल के ग्रुप मैचों और क्वार्टर फाइनल के बीच का खाली वक्त है।

कोलकाता में रजिस्टर्ड है Mohammed Shami का वोट

जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मोहम्मद कैफ दोनों कोलकाता म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (KMC) के वार्ड नंबर 93 में रजिस्टर्ड वोटर हैं, जो राशबिहारी विधानसभा सीट के अंदर आता है। हालांकि दोनों भाई असल में उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले हैं, लेकिन वे पिछले कई सालों से कोलकाता में परमानेंटली रह रहे हैं और बंगाल टीम के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं।

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?