6,6,6,6,6,6,6,6... लगातार 8 छक्के, 11 गेंदों में सबसे तेज फिफ्टी... युवा बल्लेबाज ने तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड! कौन है ये खिलाड़ी?

Akash Kumar 8 Consecutive Sixes: भारत के आकाश कुमार ने लगातार 8 छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके अलावा उन्होंने 11 गेंदों में सबसे तेज फिफ्टी भी लगाई।

iconPublished: 09 Nov 2025, 04:35 PM
iconUpdated: 09 Nov 2025, 05:10 PM

Akash Kumar 8 Consecutive Sixes: आपने 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्कों के बारे में सुना होगा। यहां तक आपने 7 गेंदों में पर लगातार 7 छक्कों के बारे में भी सुना होगा। लेकिन अब, 8 गेंदों पर लगातार 8 छक्के लगने का रिकॉर्ड कायम हो चुका है। यह रिकॉर्ड भारत के बल्लेबाज आकाश कुमार (Akash Kumar) ने कायम किया, जो मेघालय के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं। इसके अलावा उन्होंने सबसे तेज फिफ्टी भी बनाई।

25 साल के आकाश ने इन दिनों खेली जा रही रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में मेघालय के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में लगातार 8 छक्के लगाने और सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का कमाल किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आकाश के लगातार 8 छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया।

लगातार 8 छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज (Akash Kumar)

बता दें कि आकाश कुमार क्रिकेट इतिहास में लगातार 8 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने लिमर डाबी के एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए। बताते चलें कि इससे पहले भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार 7 छक्के लगाने का रिकॉर्ड कायम किया था।

Akash Kumar

सबसे तेज फिफ्टी (Akash Kumar)

मेघालय के लिए खेलने वाले आकाश कुमार ने सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिसके साथ वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। आकाश ने इंग्लैंड के वेन व्हाइट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2012 में लीसेस्टरशायर के लिए एसेक्स के खिलाफ 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ी थी।

50 रन पर नाबाद रहे आकाश (Akash Kumar)

गौरतलब है कि 11 गेंदों में फिफ्ट पूरी करने के बाद आकाश कुमार 14 गेंदों में 50* रन पर नाबाद रहे। इसके बाद मेघालय की तरफ से 6 विकेट पर 628 रन बनाकर पारी घोषित कर दी गई। इस दौरान टीम की तरफ से एक दोहरा और दो शतक भी देखने को मिले।

आकाश कुमार का घरेलू करियर

गौरतलब है कि आकाश कुमार ने अब तक अपने करियर में 30 फर्स्ट क्लास, 28 लिस्ट-ए और 30 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं। फर्स्ट क्लास की 50 पारियों में उन्होंने 503 रन बनाए लिए हैं। इसके अलावा लिस्ट-ए की 20 पारियों में 203 और टी20 की 17 पारियों में 107 रन बना लिए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने क्रमश: 87, 37 और 30 विकेट लिए।

Read more: 'मैनें प्रॉमिस पूरा किया...' बहन के सपने को पूरा करने के लिए भाई ने छोड़ी थी नौकरी, अब वर्ल्ड चैंपियन बन दीप्ति शर्मा ने निभाया अपना वादा

'ऑस्ट्रेलिया एंट्री ही बैन कर देगा...' वर्ल्ड कप में कंगारुओं को रुलाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स पहुंची WBBL, इस बयां से मचा हड़कंप

'ट्रॉफी छूकर अच्छा लगा...' AUS के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी पर कसा तंज, एशिया कप से जुड़े हैं तार