ED के रडार पर आए सुरेश रैना... इस मामले में जारी हुआ समन, होगी पूछताछ

Suresh Raina: सुरेश रैना की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें समन भेजा है। जिसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। यह मामला एक अवैध ऐप से जुड़ा है।

iconPublished: 13 Aug 2025, 09:20 AM
iconUpdated: 13 Aug 2025, 09:21 AM

ED summons Suresh Raina: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें 1xBet सट्टेबाजी ऐप मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। रैना को मंगलवार, 13 अगस्त को दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में पेश होकर अपना बयान दर्ज कराना होगा।

ईडी ने इस मामले में मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, मदुरै और सूरत समेत 15 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान एक और ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 'परिमैच' से जुड़े एक बड़े रैकेट का भी पर्दाफाश हुआ। जांच में पता चला कि इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए कमाई गई रकम को अवैध खातों में जमा किया जाता था और फिर कई एजेंटों के जरिए बांटा जाता था।

इस मामले में कैसे फंसे Suresh Raina?

सुरेश रैना (Suresh Raina) के खिलाफ कार्रवाई की बड़ी वजह उनका इस ऐप का ब्रांड एंबेसडर होना बताया जा रहा है। दिसंबर 2023 में उन्होंने 1xBet के साथ हाथ मिलाया था। कंपनी का दावा था कि रैना (Suresh Raina) की मौजूदगी से उसके प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्या बढ़ेगी। हालांकि, अब यही जुड़ाव उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है। यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध सट्टेबाजी से जुड़ा है।

Suresh Raina

ईडी के मुताबिक, इस मामले में 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के लेन-देन की जांच की जा रही है, जिसमें कई क्रिकेटरों और बॉलीवुड हस्तियों के नाम सामने आए हैं।

फिल्मी सितारे भी घेरे में

हैदराबाद की मियापुर पुलिस पहले ही अवैध सट्टेबाजी को बढ़ावा देने के आरोप में 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है। इनमें अभिनेता राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, मंचू लक्ष्मी और निधि अग्रवाल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। पुलिस जाँच में पता चला कि ये ऐप्स जुआ कानूनों का उल्लंघन करते हैं और युवाओं को सट्टा लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2024 में, इसी तरह के आरोपों में तीन महिलाओं सहित 11 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।

Read More Here:

12 साल बाद MS Dhoni को मिलेगा इंसाफ? ₹100 करोड़ मानहानि केस पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें पूरा मामला

'रियान पराग हैं वजह...' संजू सैमसन के RR छोड़ने पर पूर्व CSK बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान, बताई पर्दे के पीछे की कहानी

जसप्रीत बुमराह खेलेंगे एशिया कप 2025? स्टार पेसर के वर्कलोड मैनेज करने के लिए BCCI ने बनाई ये रणनीति

मोहम्मद शमी से अलग रहने वाली वाइफ हसीन जहां ने दी खुशखबरी, लेकिन पति पर बड़ा आरोप भी लगा दिया!

Follow Us Google News