Illegal Betting: प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet और उसके सरोगेट ऐप्स को बढ़ावा देने वाली मशहूर हस्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। सुरेश रैना (Suresh Raina) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की लगभग 11.4 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है।
सुरेश रैना और शिखर धवन की 11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, सट्टेबाजी मामले में ED की बड़ी कार्रवाई
ED Seizes Assets of Suresh Raina and Shikhar Dhawan: देश में चल रहे गैर-कानूनी ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार, 6 नवंबर को एजेंसी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन की संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया।
आपको बता दें कि सुरेश रैना (Suresh Raina) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कुल 11.4 करोड़ रुपये संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया गया है। ये कार्रवाई उन मशहूर हस्तियों पर पहली बार की गई है, जिन्होंने अवैध बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet और इसके सहायक ऐप्स का प्रमोशन किया था।
कौन सी संपत्तियां हुईं जब्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) अधिकारियों ने जानकारी दी कि सुरेश रैना (Suresh Raina) के नाम पर करीब 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड निवेश को अटैच किया गया है। वहीं, शिखर धवन के नाम पर दर्ज 4.5 करोड़ रुपये की एक अचल संपत्ति को जब्त किया गया है। इसके अलावा, जांच एजेंसी ने चार पेमेंट गेटवे पर छापेमारी कर लगभग 4 करोड़ रुपये को फ्रीज किया है।

कैसे खुला पूरा मामला
ये जांच कई राज्यों की पुलिस द्वारा 1xBet और इसके ऑपरेटरों पर दर्ज की गई एफआईआर से शुरू हुई। जांच में पता चला कि ये प्लेटफॉर्म भारत में बिना किसी लाइसेंस के सट्टेबाजी करवाता है। रकम को छिपाने के लिए पैसा विदेशी खातों और शेल कंपनियों के जरिए घुमाया जा रहा था। एजेंसी के अनुसार, अब तक 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग का नेटवर्क सामने आया है।
Suresh Raina और Shikhar Dhawan क्या भूमिका में थे?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) का कहना है कि दोनों क्रिकेटरों ने विदेशी कंपनियों के साथ करार कर 1xBet से जुड़े 'सरोगेट ब्रांड्स' का प्रचार किया। इस प्रमोशन के बदले मिलने वाले भुगतान को विदेशी चैनलों के माध्यम से भेजा गया, ताकि पैसों के अवैध स्रोत को छिपाया जा सके। जांच में ये भी पाया गया कि यह पैसा सीधे अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों से आया था।
कैसे चलता था यह सट्टेबाजी नेटवर्क?
- 6,000 से अधिक म्यूल अकाउंट्स के जरिए यूज़र्स से पैसा लिया जाता था
- पैसा कई पेमेंट गेटवे और फर्जी कंपनियों के माध्यम से घुमाया जाता था
- इन खातों में केवाईसी और लेन-देन की प्रोफाइल संदिग्ध पाई गई
- 60 से ज्यादा बैंक खातों को फ्रीज किया गया
Read More Here:
Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन
IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड