Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 शुरू होने में एक महीना बाकी है। इसमें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच भी मुकाबला होना है। इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच पर लगेगी रोक? अधिकारी ने दिया बड़ा बयान, सब कुछ हुआ साफ

ECB Chief on IND vs PAK Match: एशिया कप 2025 के सबसे बड़े आकर्षण माने जा रहे भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबले को लेकर सस्पेंस गहराता जा रहा है। 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली इस भिड़ंत को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच बहस छिड़ी हुई है।
बड़ी संख्या में फैंस का मानना है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए, खासकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद। इस बीच, यूएई क्रिकेट बोर्ड के चीफ का बयान सामने आया है, जिसने स्थिति को कुछ हद तक स्पष्ट कर दिया है।
डब्ल्यूसीएल विवाद के बाद उठे सवाल
हाल ही में, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) में युवराज सिंह की कप्तानी वाली भारतीय चैंपियन टीम ने पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। नतीजतन, पाकिस्तान बिना खेले ही फाइनल में पहुंच गया था। इस फैसले के फैंस दो वर्गों में बंट गए - एक वर्ग ने इसे सही ठहराया, जबकि दूसरे का कहना था कि भारत को खेलना चाहिए था और पाकिस्तान को हराना चाहिए था।
अब यह बहस एशिया कप तक भी पहुंच गई है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान केवल आईसीसी और एशिया कप जैसे मल्टी-नेशन टूर्नामेंटों में ही आमने-सामने होते हैं।
View this post on Instagram
IND vs PAK पर यूएई क्रिकेट बोर्ड चीफ का बयान
अमीरात क्रिकेट बोर्ड के चीफ सुभान अहमद ने भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच रद्द होने की अटकलों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "हम कोई गारंटी नहीं दे सकते, लेकिन एशिया कप की तुलना डब्ल्यूसीएल जैसे निजी इवेंट से करना सही नहीं है। जब एशिया कप का शेड्यूल तय किया गया था, तब सभी जरूरी सरकारी मंजूरी पहले ही ले ली गई थी। इसलिए हमें उम्मीद है कि डब्ल्यूसीएल जैसी स्थिति यहां नहीं बनेगी।"

एशिया कप 2025 का फॉर्मेट
इस बार एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई हैं। जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, हांगकांग, बांग्लादेश और श्रीलंका हैं। हर टीम अपने ग्रुप में 3 मैच खेलेगी। टॉप-2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी और फिर फाइनल में जगह बनाएंगी। अगर भारत और पाकिस्तान दोनों फाइनल में पहुंचती हैं, तो इन दोनों टीमों के बीच एक ही महीने में तीन मैच हो सकते हैं।
Read More Here:
विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?
टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा ड्रॉ, WCT 2025-27 की अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज कब और कहां खेलेगा भारत?
इंग्लैंड दौरे से लौटे हेड कोच गौतम गंभीर, एयरपोर्ट पर किया 'यंग गंस' का गुणगान, कह डाली बड़ी बात