Pakistan Cricket: हैदर अली की जांच के कुछ ही दिन बाद अब क्रिकेट जगत से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। कई बड़े पाकिस्तानी क्रिकेटरों के एजेंट मोघीस अहमद (Moghees Ahmed) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट पर लगा करप्शन का ठप्पा! ECB ने भ्रष्टाचार के आरोप में लगाया 5 साल का बैन, जानें पूरा मामला

ECB ban Pakistani Cricketer Agents: पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर विवादों में घिर गया है। युवा बल्लेबाज हैदर अली के खिलाफ ब्रिटेन में जांच शुरू होने के कुछ ही दिन बाद अब एक और मामला सामने आया है, जिसने पाकिस्तान क्रिकेट की छवि पर दाग लगा दिया है।
अब जो नया मामला सामने आया है, वह पाकिस्तान के मशहूर प्लेयर एजेंट मोघीस अहमद (Moghees Ahmed) से जुड़ा है, जिन्हें इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।
कौन हैं मोघीस अहमद?
मोघीस अहमद (Moghees Ahmed) को पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे जाने-माने एजेंटों में से एक माना जाता है। उन्होंने पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक, अनुभवी स्पिनर सईद अजमल और तेज गेंदबाज नसीम शाह जैसे खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व किया है। उनके जरिए कई खिलाड़ियों को काउंटी क्रिकेट खेलने के मौके भी मिले हैं।

क्या है आरोप?
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, डिसिप्लिनरी ट्रिब्यूनल ने मोघीस अहमद (Moghees Ahmed) को काउंटी क्रिकेट में खिलाड़ियों के चयन को प्रभावित करने के लिए एक कोच को भ्रष्ट प्रस्ताव देने का दोषी पाया है। इस प्रस्ताव के अनुसार, अहमद अपने कमीशन का एक हिस्सा कोच को देने को तैयार थे, बदले में कोच उनके द्वारा प्रतिनिधित्व किए गए खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी लीग में खेलने का मौका देता।
ईसीबी ने की कार्रवाई
ईसीबी के मुताबिक, कोच ने इस प्रस्ताव को तुरंत रिपोर्ट किया, जिसके बाद जांच शुरू हुई। मार्च 2025 में मोघीस अहमद (Moghees Ahmed) को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया था। अब ट्रिब्यूनल ने उन पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया है, जिसमें से कम से कम 30 महीने की सजा तुरंत लागू होगी। बाकी की सजा उनके अच्छे व्यवहार पर निर्भर करेगी।
Read More Here:
संजू सैमसन के बाद कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान? रियान पराग और यशस्वी जायसवाल के बीच जंग
विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?