Dwayne Smith Exclusive Interview: क्या है ड्वेन स्मिथ के करियर का सबसे खास मोमेंट? SPORTS YAARI पर किया खुलासा

Dwayne Smith: हाल ही में नोएडा में खेले गए चैंपियंस लीग टी10 (CLT10) का हिस्सा रहे वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन स्मिथ ने अपने करियर के सबसे खास पल का खुलासा किया है।

iconPublished: 29 Aug 2025, 03:58 PM
iconUpdated: 29 Aug 2025, 04:00 PM

Dwayne Smith Bold Moment: वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन स्मिथ ने हाल ही में नोएडा में खेले गए चैंपियंस लीग टी10 (CLT10) टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। उनकी टीम सुपर सोनिक ने इस लीग में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में सुप्रीम स्ट्राइकर्स को 10 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।

इस खिताब को जीतने के बाद, ड्वेन स्मिथ (Dwayne Smith) ने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में अपने करियर और इस टूर्नामेंट से जुड़ी कई दिलचस्प बातें साझा कीं। इस दौरान उन्होंने अपने करियर का सबसे खास पल भी शेयर किया। इस खास पल के बारे में जानकर आप भी रोमांचित हो जाएंगे।

करियर का सबसे खास पल

स्पोर्ट्स याारी से खास बातचीत के दौरान जब ड्वेन स्मिथ (Dwayne Smith) से उनके करियर का सबसे बड़ा पल पूछा गया तो शुरुआत में उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में सवाल टालने की कोशिश की। स्मिथ ने कहा, "मेरे करियर में कई शानदार लम्हे रहे हैं (हंसते हुए), लेकिन अगर एक चुनना हो तो मैं कहूंगा कि टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू पर शतक लगाना मेरे लिए सबसे बड़ा और खास पल था।"

Dwayne Smith shared bold moment after CLT10 Supreme Strikers vs Super Sonic match

Dwayne Smith की टेस्ट डेब्यू पारी

आपको बता दें कि ड्वेन स्मिथ ने 2 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में वो 20 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन दूसरी पारी में ड्वेन स्मिथ ने शतक जड़ दिया था। दूसरी पारी में स्मिथ ने 105 गेंदों पर 100 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 105 रन बनाए। जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

Dwayne Smith Test Debut

ड्वेन स्मिथ का क्रिकेट करियर

ड्वेन स्मिथ ने वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कुल 10 मैच खेले और 14 पारियों में 320 रन बनाए। उनका औसत लगभग 24 रन प्रति पारी रहा। बल्लेबाजी के साथ-साथ उन्होंने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाए और 7 विकेट चटकाए।

वनडे क्रिकेट में ड्वेन स्मिथ (Dwayne Smith) का करियर थोड़ा लंबा रहा। उन्होंने 105 मैच खेले और इस दौरान 1,560 रन बनाए। उनका औसत 18.57 रहा। वनडे में उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर 97 रन रहा। गेंदबाजी में भी वह काम आए और 61 विकेट हासिल किए। टी20 इंटरनेशनल में ड्वेन स्मिथ ने 33 मैचों में 582 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत करीब 18 रन रहा। गेंदबाजी में भी उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए।

Read More Here:

10...20...30... नहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अपने IPL करियर में कमाए 100 करोड़ रुपये? जानिए सीजन वाइज पूरी सैलरी चार्ट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News