Dwayne Smith: वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन स्मिथ ने हाल ही में अपने चार पसंदीदा खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। इसमें न तो विराट कोहली और न ही रोहित शर्मा शामिल थे।
Dwayne Smith Exclusive Interview: फैब-4 में किन खिलाड़ियों को देखना चाहते हैं ड्वेन स्मिथ? SPORTS YAARI पर दिया जवाब

Dwayne Smith Exclusive Interview: वेस्टइंडीज के जाने-माने ऑलराउंडर ड्वेन स्मिथ सुर्खियों में हैं। हाल ही में वह नोएडा में खेले गए चैंपियंस लीग टी10 (CLT10) का हिस्सा बने, जहां उनकी टीम सुपर सोनिक ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल में सुप्रीम स्ट्राइकर्स को 10 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।
खिताब जीतने के बाद, ड्वेन स्मिथ ने स्पोर्ट्स यारी के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने क्रिकेट करियर और इस लीग के बारे में कई दिलचस्प बातें शेयर कीं। इस दौरान उन्होंने अपने चार पसंदीदा खिलाड़ियों का भी खुलासा किया, जिन पर उनका मानना है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट का भविष्य निर्भर करता है।
स्मिथ के चार पसंदीदा खिलाड़ी
जब ड्वेन स्मिथ से मौजूदा पीढ़ी के चार खिलाड़ियों के नाम पूछे गए जिन्हें वह अपना पसंदीदा क्रिकेटर मानते हैं, तो स्मिथ ने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा, "शाई होप, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ और शमर जोसेफ।" ड्वेन स्मिथ के इस जवाब से साफ जाहिर होता है कि उन्हें अपने देश की युवा प्रतिभाओं पर पूरा भरोसा है और वह उन्हें वेस्टइंडीज क्रिकेट के भविष्य की रीढ़ मानते हैं।

स्मिथ सीएलटी10 को लेकर दिया बयान
ड्वेन स्मिथ ने सीएलटी10 टूर्नामेंट की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह लीग खिलाड़ियों को एक्सपोजर देने का शानदार मंच है और इसे आगे इंटरनेशनल लेवल तक ले जाया जा सकता है। स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है यह एक बेहतरीन लीग है। मैं और कार्लोस इस पर चर्चा कर रहे थे कि इसे बारबाडोस ले जाना चाहिए। उम्मीद है आयोजक इस सुझाव पर ध्यान देंगे, क्योंकि वहां भी यह बड़ी सफलता हासिल कर सकता है।"

Dwayne Smith का क्रिकेट करियर
ड्वेन स्मिथ का इंटरनेशनल करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन उन्हें हमेशा उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी के लिए याद किया जाता है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 10 टेस्ट खेले, जिसमें 320 रन बनाए और 7 विकेट लिए। वनडे में उन्होंने 105 मैचों में 1,560 रन बनाए, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में उन्होंने वनडे में 61 विकेट भी लिए। टी20 इंटरनेशनल में स्मिथ ने 33 मैच खेले और 582 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए और 7 विकेट भी लिए।
Read More Here: