Dwayne Smith Exclusive Interview: वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन स्मिथ से जब मौजूदा वेस्टइंडीज टीम के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसे जवाब दिए जिसे आज के समय में कैरेबियाई टीम को आत्मसात करने की बहुत जरूरत है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट के मौजूदा हाल पर क्या बोले Dwayne Smith? SPORTS YAARI पर बताया टीम का फ्यूचर प्लान

Table of Contents
Dwayne Smith Exclusive Interview: वेस्टइंडीज टीम के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर ड्वेन स्मिथ हाल ही में CLT10 लीग का हिस्सा हैं। स्पोर्ट्स यारी से बातचीत करते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन स्मिथ ने कई राज पर से पर्दा उठाया और साथ ही साथ अपने दिल की भी कई बातें शेयर की।
वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन स्मिथ (Dwayne Smith) से जब मौजूदा वेस्टइंडीज टीम के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसे जवाब दिए जिसे आज के समय में कैरेबियाई टीम को आत्मसात करने की बहुत जरूरत है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट की हालत
एक समय था जब वेस्टइंडीज टीम का नाम सुनकर दुश्मन टीम के पैरो तले जमीन खिसक जाती थी। आज ऐसा समय आ गया है कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने से ज्यादा लग क्रिकेट को तरजीह देते हैं। इसके पीछे क्या वजह है और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को इसमें क्या सुधार करना चाहिए इसपर पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन स्मिथ ने अपनी राय दी है।

क्या बोले Dwayne Smith?
ड्वेन स्मिथ (Dwayne Smith) ने स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान कहा कि, 'हमें (वेस्टइंडीज टीम मैनेजमेंट) फ्यूचर की ओर ध्यान देने की बहुत जरूरत है। हमारी लकी है जो हमारी टीम में अभी भी कई उम्दा खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन इसके बावजूद हमें शुरू से शुरुआत करनी होगी। हमें युवा खिलाड़ियों के साथ टीम को बनाना होगा, साथ रखना होगा ताकि वो आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर सके।'

ड्वेन स्मिथ का डेब्यू मैच में शतक
बात करें ड्वेन स्मिथ (Dwayne Smith) के क्रिकेट करियर की तो इस धाकड़ कैरेबियाई ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2003-04 में टेस्ट मैच के जरिए डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले मैच में ही 105 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 105 गेंदों का ही सामना किया था और 15 चौके, दो छक्के लगाए थे। दुर्भाग्य से पहले टेस्ट में लगाया गया ये शतक ही उनके करियर का आखिरी और इकलौता शतक साबित हुआ।

ड्वेन स्मिथ का क्रिकेट करियर
ड्वेन स्मिथ ने वेस्टइंडीज के लिए कुल 10 टेस्ट मैच खेले और 14 पारियों में 24.61 की औसत से 320 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 7 विकेट चटकाए। उन्होंने 105 वनडे मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है और 18.57 की औसत से 1,560 रन बनाए, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 97 है। वनडे में उन्होंने 61 विकेट लिए हैं। टी-20 में वह इंडीज के लिए 33 बार मैदान पर उतरे हैं और 18.18 की औसत से तीन अर्धशतकों के साथ 582 रन बनाए हैं वह इस प्रारूप में सात विकेट लेने में सफल रहे हैं।