Dunith Wellalage: पिता के निधन के बाद दुनिथ वेल्लालागे एशिया कप में खेलेंगे या नहीं? श्रीलंका क्रिकेट ने दिया अहम अपडेट

Dunith Wellalage: श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे अपने पिता के निधन के बाद एशिया कप से स्वदेश लौट गए थे। अब श्रीलंका क्रिकेट ने उनको लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

iconPublished: 19 Sep 2025, 11:12 PM
iconUpdated: 19 Sep 2025, 11:34 PM

Dunith Wellalage availability for Super 4: श्रीलंका ने एशिया कप 2025 के 11वें मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली थी। श्रीलंका क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के मुकाबले के दिन ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया। मैच खत्म होने के बाद जब उन्हें पिता के निधन की खबर मिली, तो वो मैदान पर ही इमोशनल हो गए थे। इसके बाद वेल्लालागे तुरंत श्रीलंका लौट गए थे। अब सवाल ये है कि वे एशिया कप में वापिस हिस्सा लेंगे या नहीं।

एशिया कप में दुबारा खेलेंगे Dunith Wellalage?

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया है कि दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) सुपर-4 मुकाबलों के लिए टीम से जुड़ने वाले हैं। बोर्ड ने कहा ‘अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रीलंका लौटे वेल्लालागे शनिवार सुबह टीम से जुड़ जाएंगे।’ बता दें कि श्रीलंका का अगला सुपर-4 मैच 20 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ है। इसके बाद 23 सितंबर को पाकिस्तान और 26 सितंबर को भारत से भिड़ना है।

पिता को आया था हार्ट अटैक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) के पिता को श्रीलंका और अफगानिस्तान मैच के दौरान हार्ट अटैक आया। उसी मुकाबले में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने उनके एक ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े थे। इसी बीच खबर आई कि पिता का निधन हो गया है। ये सुनकर टीम के कोच सनथ जयसूर्या भी भावुक हो गए और उन्होंने दुनिथ के लिए एक खास संदेश लिखा।

Dunith Wellalage wearing a navy and yellow jersey with a logo, standing with an older man in a similar jersey and cap, placing a hand on his shoulder. Another man in a yellow shirt stands nearby, with a crowd in the background.

सनथ जयसूर्या का भावुक संदेश

जयसूर्या ने लिखा ‘दुनिथ, तुम्हारे पिता खुद एक क्रिकेटर थे और वो तुम पर गर्व करते थे। उनके विचार और खेल के प्रति उनका प्यार तुम्हारे जरिए हमेशा जीवित रहेंगे। इस कठिन घड़ी में याद रखना कि तुम अकेले नहीं हो। मैं पिता की तरह तुम्हारे साथ रहूंगा और तुम्हारा मार्गदर्शन करूंगा।’

A photo showing three people standing together indoors. Dunith Wellalage, a young man in a white shirt and dark striped sarong, stands in the center with his arms around two adults. A woman in a pink dress with white floral patterns stands to his left, and a man in a white shirt and dark striped sarong stands to his right. Wooden furniture and a window with natural light are visible in the background.

शानदार करियर की शुरुआत

सिर्फ 22 साल की उम्र में दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) श्रीलंका क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर्स में गिने जा रहे हैं। उन्होंने अब तक 5 टी20 मैचों में 7 विकेट झटके हैं, जबकि वनडे में 31 मैच खेलकर 39 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने दो बार पांच-पांच विकेट भी हासिल किए।

Read more: Sanju Samson: अर्द्धशतक के बावजूद ट्रोल क्यों हो रहे संजू सैमसन? अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या से जुड़ा है मामला

'10 वाला बिस्कुट कितने का है जी', एशिया कप के बीच रिंकू सिंह ट्रेंड में कूदे, कुलदीप संग बनाई वीडियो; पंत का आया कमेंट

Follow Us Google News