पिता के निधन पर एशिया कप छोड़कर स्वदेश लौटे दुनिथ वेल्लालागे, जानिए सुपर-4 के मैच खेलेंगे या नहीं?

Dunith Wellalage: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली। हालांकि, मैच के बाद श्रीलंकाई ड्रेसिंग रूम शोक में डूब गया, जब खबर आई कि दुनिथ वेल्लालेज के पिता का निधन हो गया है।

iconPublished: 19 Sep 2025, 11:23 AM
iconUpdated: 19 Sep 2025, 11:37 AM

Dunith Wellalage Father Death: एशिया कप 2025 के ग्रुप बी के सभी मैच खेले जा चुके हैं। इस ग्रुप से श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। श्रीलंका ने एशिया कप 2025 के 11वें मैच में अफगानिस्तान को हराकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली। हालांकि, इस मैच के बाद दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) के पिता के निधन की दुखद खबर सामने आई।

आपको बता दें कि श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच यह मैच तीनों टीमों के लिए काफी अहम था, क्योंकि इस मैच के नतीजे से ये तय होना था कि कौन सी दो टीमें सुपर 4 में अपनी जगह पक्की करेंगी।

वेल्लालागे के पिता की मृत्यु कब हुई?

मैच के दौरान दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) के पिता का निधन हो गया। बताया गया कि उनके पिता सुरंगा वेल्लालागे की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। हालांकि, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच के बाद, श्रीलंकाई हेड कोच सनथ जयसूर्या और टीम मैनेजमेंट ने दुनिथ वेल्लालागे को उनके निधन की सूचना दी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

अपने देश लौटे Dunith Wellalage

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंकाई क्रिकेटर दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) एशिया कप बीच में ही छोड़कर अपने देश लौट आए हैं। उनके पिता सुरंगा का गुरुवार रात निधन हो गया। पिता के निधन की खबर मिलते ही वे तुरंत कोलंबो वापस जाने वाली पहली उड़ान में सवार हो गए। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि फिलहाल ये साफ नहीं है कि 22 वर्षीय वेल्लालागे एशिया कप 2025 में फिर से खेल पाएंगे या नहीं। श्रीलंका का सुपर-4 मैच शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ होना है।

Dunith Wellalage returns home after father death

सुपर-4 के लिए श्रीलंका का शेड्यूल

  • 20 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दुबई, रात 8 बजे
  • 23 सितंबर: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, अबू धाबी, रात 8 बजे
  • 26 सितंबर: श्रीलंका बनाम भारत, दुबई, रात 8 बजे

Read More Here:

भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

एशिया कप 2025 सुपर-4 में फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें कब, कहां और कैसे फ्री लाइव देखें IND vs PAK मैच?

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News