Dunith Wellalage Father Dies: इधर बेटे दुनिथ वेल्लालागे के ओवर में पड़े 5 छक्के, उधर पिता ने हार्ट अटैक से तोड़ा दम

Dunith Wellalage Father Dies: एशिया कप 2025 के 11वें मैच में 5 छक्के खाने वाले श्रीलंका के स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे के पिता की निधन की खबर सामने आई। यह खबर मैच समाप्त होने के तुरंत बाद आई।

iconPublished: 19 Sep 2025, 12:28 AM
iconUpdated: 19 Sep 2025, 12:44 AM

Dunith Wellalage Father Dies: श्रीलंका के स्टार स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) के पिता सुरंगा वेल्लालगे के निधन की खबर सामने आ रही है। एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वेल्लालागे के ओवर में मोहममद नबी ने 5 छक्के जड़े थे। अब मुकाबला खत्म होने के तुरंत बाद उनके पिता को लेकर दुखद खबर सामने आई।

बता दें कि अभी आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसको लेकर दावा किया गया है। 22 साल के दुनिथ के लिए यह बहुत ही मुश्किल का समय हो सकता है क्योंकि पहले उन्होंने 5 छक्के खाए और फिर अपने पिता को खो दिया।

Dunith Wellalage Father Dies

सोशल मीडिया पर रिएक्शन वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मे एक्स पर भी इस खबर को लेकर काफी चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि मैच के बाद ही यह खबर सामने आई। एक पोस्ट में बताया गया कि श्रीलंका के टीम मैनेजर ने मैच के बाद दुनिथ को बताया कि उनके पिता अचानक हार्ट अटैक आने से निधन हो गया।

दुनिथ वेल्लालागे ने खाए 5 छक्के, लेकिन श्रीलंका ने जीता मैच

हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि भले ही दुनिथ वेल्लालागे ने पारी के आखिरी ओवर में 5 छक्के खाए थे, लेकिन इससे उनकी टीम को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था। श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला जीतते हुए सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

मुकाबले में अफगानिस्तान पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बोर्ड पर लगाए थे। फिर रन चेज करते हुए श्रीलंका ने सिर्फ 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर जीत अपने खाते में डाल ली थी।

Read more: Asia Cup 2025 Points Table: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर सुपर-4 में बनाई जगह, इस टीम का हुआ फायदा; देखें ताजा अपडेट

6,6,6,6,6... मोहम्मद नबी ने आखिरी ओवर में लूटी महफिल, 32 रन खर्च कर श्रीलंकाई स्पिनर की हुई बत्ती गुल

Follow Us Google News