भारत-पाकिस्तान फाइनल से पहले दुबई में लागू हुए सख्त नियम, किन-किन चीजों पर लगा बैन? देखें लिस्ट

IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: दुबई पुलिस की तरफ से एशिया कप 2025 फाइनल में होने वाले मुकाबले के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। तो आइए जानते हैं कि दर्शक अपने स्टेडियम में क्या-क्या चीजें ले जा सकते हैं और क्या नहीं।

iconPublished: 28 Sep 2025, 06:57 PM
iconUpdated: 28 Sep 2025, 06:59 PM

IND vs PAK Asia Cup 2025 Final, Dubai Police Advisory: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल (IND vs PAK) दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज यानी 28 सितंबर, रविवार को भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच से पहले दुबई में कुछ सख्त नियम लागू हो गए हैं, जिनका दर्शकों को ख्याल रखना होगा।

मुकाबले से पहले दुबई पुलिस की तरफ से एक एडवाइजरी जारी करके बताया गया कि दर्शक अपने साथ स्टेडियम में किन चीजों को ले जा सकेंगे और किन चीजों पर बैन लग गया है। वहीं बताया गया कि निमय तोड़ने पर कार्रवाई भी की जा सकती है। तो आइए जानते हैं कि दर्शक किन-किन चीजों को अंदर नहीं ले जा सकते हैं।

IND vs PAK Asia Cup 2025 Final

दर्शकों को स्टेडियम के अंदर इन चीजों को ले जाने की अनुमति नहीं (IND vs PAK)

  • आतिशबाजी, फ्लेयर्स, लेजर पॉइंटर्स, व कोई भी ज्वलनशील या खतरनाक सामग्री।
  • नुकीली वस्तुएं, हथियार, जहरीले पदार्थ, रिमोट कंट्रोल डिवाइस।
  • बड़े छाते, कैमरा ट्राइपॉड/रिग, सेल्फी स्टिक और अनऑथराइज्ड प्रोफेशनल फोटोग्राफी।
  • बैनर, झंडे या साइन जिसकी आयोजकों ने अनुमति नहीं दी हैं।
  • पालतू जानवर, साइकिल, स्केटबोर्ड, स्कूटर और कांच की चीजें।
  • कोई भी काम जो सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालता हो, व्यवस्था को बाधित करता हो, या नफरत या नस्लवाद को बढ़ावा देता हो।

दर्शक फॉलों करें ये नियम (IND vs PAK)

  • मैच से करीब 3 घंटे पहले स्टेडियम पहुंचे।
  • एक टिकट पर एक ही एंट्री होगी और स्टेडियम से बाहर चले जाने पर दोबारा एंट्री नहीं होगी।
  • गाड़ियों को सिर्फ पार्किंग में ही लगाएं, कहीं भी इधर-उधर ना खड़ी करें।

नियम तोड़ने पर कितना लगेगा जुर्माना?

रिपोर्ट्स में बताया गया कि अगर कोई भी दर्शक नियम तोड़ता है तो उस पर 1.2 लाख से 7.24 लाख तक का जुर्माना लग सकता है। इसके अलावा तीन महीने की जेल भी हो सकती है। वहीं खिताबी मुकाबले के लिए स्पेशल फोर्स को भी तैनात किया गया है।

Read more: IND vs PAK Asia Cup Final Prediction: भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल में किसकी होगी जीत? मैच से पहले जानिए सटीक प्रिडिक्शन

Asia Cup 2025 में भारत-पाक फाइनल मुकाबले से पहले BCCI ने उठाया बड़ा कदम, एक बार फिर पाकिस्तान होगा दुनिया के सामने बेइज्जत