DSP Siraj: ओवल टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट चटकाए और भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की, जिसके बाद DSP सिराज के प्रमोशन को लेकर चर्चा तेज हो गई।
हैदराबाद लौटते ही DSP सिराज का होगा प्रमोशन! पूर्व कोच का बड़ा दावा; तेलंगाना पुलिस का आया पोस्ट

Big Claim On DSP Siraj Promotion, Telangana Police Post: मोहम्मद सिराज ओवल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद चर्चा का विषय बने हुए हैं। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में खेले गए पांचवें टेस्ट में 06 रनों से जीत दर्ज की। टीम को जीत दिलाने में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी से बड़ा योगदान दिया, जिसके बाद DSP के पद पर मौजूद सिराज के प्रमोशन को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
DSP सिराज के प्रमोशन की चर्चा के बीच तेलंगाना पुलिस का भी एक पोस्ट आया। तो आइए जानते हैं कि सिराज के प्रमोशन और तेलंगाना पुलिस के पोस्ट को लेकर पूरा माजरा क्या है।
DSP SIRAJ के प्रमोशन पर रवि शास्त्री का बड़ा दावा
बता दें कि ओवल टेस्ट में कॉमेंटी के भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के सिराज के प्रमोशन को लेकर बड़ा दावा किया। शास्त्री ने कहा, "मोहम्मद सिराज अब DSP नहीं रहेंगे, जैसे ही वह हैदराबाद पहुचेंगे, वैसे ही उनका बड़ा प्रमोशन हो जाएगा।"

तेलंगाना पुलिस का पोस्ट
ओवल टेस्ट में जीत और सिराज के शानदार प्रदर्शन के बाद तेलंगाना पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट के जरिए तेलंगाना पुलिसा ने DSP सिराज की जमकर सरहाना की।
पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा गया, "DSP श्री मोहम्मद सिराज को बधाई! भारत की इंग्लैंड के खिलाफ एतिहासिक जीत में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए! तेलंगाना का गर्व। यूनिफॉर्म और खेल में होरी।"
Congratulations to Shri Mohammed Siraj, DSP!
— Telangana Police (@TelanganaCOPs) August 4, 2025
For his stellar performance in India's historic Test win against England!
Pride of Telangana | Hero in Uniform & Sport pic.twitter.com/K9pH247kgT
2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद DSP बने थे सिराज
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। सिराज भी उस भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे। तेलंगाना के हैदराबाद से आने वाले सिराज को टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद तेलंगाना पुलिस ने DSP का पद दिया था। वहीं आपको बता दें कि सिराज के प्रमोशन को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बात नहीं हुई।