Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक नए बदलाव के साथ शुरू होने जा रहा है। इस बार "मेन इन ब्लू" बिना किसी टाइटल स्पॉन्सर के मैदान पर उतरेगी, क्योंकि फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम11 (Dream11) ने अचानक हटने का फैसला किया है।
Dream11 ने BCCI को लगाया करोड़ों का चूना! एशिया कप 2025 में बिना स्पॉन्सर के खेलेगी टीम इंडिया?

Dream11 Withdraws as Team India Title Sponsor: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार बिना किसी स्पॉन्सर के मैदान पर उतर सकती है। इसकी वजह फैंटेसी गेमिंग कंपनी ड्रीम11 द्वारा टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सरशिप अचानक वापस लेना है।
ये फैसला संसद से पास हुए ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन एंड रेगुलेशन) बिल 2025 के बाद आया है, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की भी मंजूरी मिल गई है। बता दें कि इस नए कानून के तहत अब देश में रियल मनी ऑनलाइन गेमिंग और उससे जुड़े विज्ञापनों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है।
Dream11 ने लिया का बड़ा फैसला
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, ड्रीम11 (Dream11) के प्रतिनिधियों ने हाल ही में बीसीसीआई कार्यालय का दौरा किया और सीईओ हेमांग अमीन को औपचारिक रूप से बताया कि वे अब टीम इंडिया को स्पॉन्सर नहीं कर पाएंगे। इसके बाद, यह साफ हो गया कि 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में "मेन इन ब्लू" बिना किसी स्पॉन्सर के खेलता हुआ दिखाई देगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड अब जल्द ही नए स्पॉन्सर की तलाश के लिए टेंडर जारी करेगा।
🚨 DREAM 11 PULLS OUT AS TEAM SPONSOR 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 24, 2025
- Dream 11 has informed BCCI that they won't be able to continue the Sponsorship after the Parliament passed the law that banned real money-based online games. [Devendra Pandey from Express Sports] pic.twitter.com/2tMFeWnOc0
क्लॉज से बचा ड्रीम11
दिलचस्प बात यह है कि ड्रीम11 को स्पॉन्सरशिप छोड़ने पर कोई पेनल्टी नहीं देना होगा। दरअसल, समझौते में एक खास शर्त जोड़ी गई थी, अगर कंपनी का मुख्य कारोबार सरकार के किसी कानून से प्रभावित होता है, तो कंपनी बीसीसीआई को कोई मुआवजा नहीं देगी। इसी शर्त का फायदा उठाकर ड्रीम11 ने अपना हाथ पीछे खींच लिया।

बायजूस के बाद आया था ड्रीम11
ड्रीम11 (Dream11) ने साल 2023 में संघर्ष कर रहे एड-टेक दिग्गज बायजूस की जगह भारत की क्रिकेट टीम का टाइटल स्पॉन्सर बनने का करार किया था। यह डील लगभग 358 करोड़ रुपये की थी। करार के मुताबिक कंपनी को घरेलू मैचों के लिए 3 करोड़ रुपये और विदेशी मैचों के लिए 1 करोड़ रुपये का भुगतान करना था।
Read More Here: