DPL Eliminator में झड़प करना खिलाड़ियों पर पड़ी भारी, नितीश राणा और दिग्वेश राठी समेत 5 क्रिकेटरों पर लगा जुर्माना

DPL 2025 Eliminator: वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच मैदान पर हुए हाई-वोल्टेज ड्रामा के बाद अब दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला सुर्खियों में है।

iconPublished: 30 Aug 2025, 01:37 PM
iconUpdated: 30 Aug 2025, 01:40 PM

DPL Fined Digvesh Rathi Nitish Rana: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का एलिमिनेटर मैच शनिवार को वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, वहीं मैदान पर हुई तीखी बहस ने पूरे मैच को विवादों में ला दिया।

अब इस घटना की गूंज खिलाड़ियों की जेब तक पहुंच गई है। डीपीएल की अनुशासन समिति ने नियम तोड़ने और खेल भावना के खिलाफ आचरण करने के आरोप में पांच खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है। इनमें आईपीएल स्टार नितीश राणा और दिग्वेश राठी भी शामिल हैं।

ऐसे हुई अनबन की शुरुआत

हंगामे की शुरुआत तब हुई जब नितीश राणा ने दिग्वेश राठी की गेंद पर लंबा छक्का जड़ा। इसके बाद उन्होंने राठी के मशहूर “नोटबुक सेलिब्रेशन” की नकल करते हुए जश्न मनाया। यह इशारा राठी को नागवार गुजरा और दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस छिड़ गई। मामला इतना बढ़ गया कि अंपायरों और साथी खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा।

तनाव यहीं नहीं थमा। वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाड़ी क्रिश यादव भी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के खिलाड़ियों से उलझ पड़े। मैदान पर गाली-गलौज और बैट से इशारे करने के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, जिसने विवाद को और हवा दी।

DPL ने इन खिलाड़ियों पर लगाया जुर्माना

दिल्ली प्रीमियर लीग के अनुशासन समिति ने इस पूरे मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए अलग-अलग खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना लगाया है:

Nitish Rana Digvesh Rathi fight video viral DPL 2025 West Delhi Lions vs South Delhi Superstarz
  • दिग्वेश राठी: मैच फीस का 80% (लेवल-2 उल्लंघन: खेल भावना के खिलाफ व्यवहार)
  • नितीश राणा: मैच फीस का 50% (लेवल-1 उल्लंघन: आपत्तिजनक इशारा)
  • क्रिश यादव: मैच फीस का 100% (लेवल-2 उल्लंघन: अपशब्द और बैट से इशारा)
  • अमन भारती: मैच फीस का 30% (लेवल-1 उल्लंघन: अपशब्द)
  • सुमित माथुर: मैच फीस का 50% (लेवल-1 उल्लंघन: उकसाने वाला कमेंट/इशारा)

नितीश राणा की आतिशी पारी

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में नितीश राणा ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 55 गेंदों में 243.64 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 134 रन बनाए। जिसमें 8 चौके और 15 छक्के शामिल थे। उनकी इस आतिशी पारी की बदौलत वेस्ट दिल्ली लायंस ने यह एलिमिनेटर मुकाबला महज 17.1 ओवर में 7 विकेट से जीत लिया। अब क्वालीफायर 2 मुकाबला 30 अगस्त को वेस्ट दिल्ली लायंस और ईस्ट दिल्ली रेडर्स के बीच खेला जाना है।

Read More Here:

DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल

Dwayne Smith Exclusive Interview: क्या है ड्वेन स्मिथ के करियर का सबसे खास मोमेंट? SPORTS YAARI पर किया खुलासा

10...20...30... नहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अपने IPL करियर में कमाए 100 करोड़ रुपये? जानिए सीजन वाइज पूरी सैलरी चार्ट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News