DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का दूसरा सीजन 02 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस बार भी खिताब के लिए आठ टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू, पुरानी दिल्ली 6 की दिल्ली लायंस के खिलाफ होगी पहली भिड़ंत

DPL 2025 Purani Dilli 6 Schedule: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर यह है कि दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का दूसरा सीजन 2 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहा है। इसकी शुरुआत एक भव्य उद्घाटन समारोह और पहले पुरुष मैच के साथ होने जा रही है। इस बार सबकी निगाहें पुरानी दिल्ली 6 पर होंगी।
क्योंकि पुरानी दिल्ली 6 डीपीएल 2024 की सेमीफाइनलिस्ट रही है। जो देश की राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में 4 अगस्त को वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ अपने सीजन 2 के सफर की शुरुआत करेगी।
पुरानी दिल्ली 6 का पूरा शेड्यूल और ग्रुपिंग
पुरानी दिल्ली 6 का पहला ग्रुप स्टेज मैच 4 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम का शेड्यूल इस प्रकार है:

- 6 अगस्त: बनाम न्यू दिल्ली टाइगर्स
- 8 अगस्त: बनाम आउटर दिल्ली वॉरियर्स
- 9 अगस्त: बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टारज
- 26 अगस्त: बनाम सेंट्रल दिल्ली किंग्स (अंतिम ग्रुप स्टेज मैच)
दिल्ली प्रीमियर लीग ने अपनी आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुपों में बांटा है।
ग्रुप ए: आउटर दिल्ली वॉरियर्स, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, न्यू दिल्ली टाइगर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स।
ग्रुप बी: वेस्ट दिल्ली लायंस, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़ और पुरानी दिल्ली 6।
पुरानी दिल्ली 6 की पूरी स्क्वॉड
ऋषभ पंत (कप्तान), ललित यादव, वंश बेदी, देव लकड़ा, आयुष सिंह, समर्थ सेठ, आरुष मल्होत्रा, सार्थक पाल, अग्रिम शर्मा, विवेक यादव, युग गुप्ता, उद्भव मोहन, प्रणव पंत, प्रिंस मिश्रा, रुशाल सैनी, आर्यन कपूर, प्रदीप पराशर, एकांश डोबाल, आदित्य मल्होत्रा, रजनीश दादर, आशीष चौरसिया, कुश नागपाल, ध्रुव चौहान, गौरव सरोहा।
View this post on Instagram
प्लेऑफ और ग्रैंड फाइनल की जानकारी
लीग स्टेज के बाद टॉप 4 टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी। पहले क्वालीफायर में टॉप 2 टीमें भिड़ेंगी, जीतने वाली सीधे फाइनल में जाएगी। तीसरे और चौथे नंबर की टीमें एलिमिनेटर खेलेंगी, हारने वाली बाहर हो जाएगी। एलिमिनेटर की विजेता टीम क्वालीफायर 1 की हारने वाली टीम से भिड़ेगी और फााइनल में पहुंचेगी। ग्रैंड फाइनल 31 अगस्त को होगा, जबकि 1 सितंबर रिजर्व डे रखा गया है। फैंस को इस बार भी जबरदस्त मुकाबलों की उम्मीद है।
Read More Here:
11 रन बनाते ही 1000 क्लब में शामिल हो जाएंगे केएल राहुल, इतिहास रचने से महज 60 कदम दूर
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा