DPL 2025 Winner: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।
DPL 2025 Winner: नीतीश राणा ने खेली कप्तानी पारी, वेस्ट लायंस दिल्ली ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 6 विकेट से हराया

Table of Contents
DPL 2025 Winner: दिल्ली प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में नीताश राणा की कप्तानी वाली वेस्ट लायंस दिल्ली ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में एक बार फिर नीतीश राणा के बल्ले से जमकर रन बरसे।
नीतीश राणा (Nitish Rana) ने एलिमिनेटर, क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। नीतीश के बल्ले से एक बार फिर 49 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली।

DPL 2025 Final: क्या रहा मैच का हाल?
फाइनल मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस ने टॉस जीता था और फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन बनाए। जीत के लिए लायंस को 174 का टारगेट मिला था और इस टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया।
View this post on Instagram
सेंट्रल दिल्ली किंग्स का हाल
सेंट्रल दिल्ली किंग्स की हालत इस मैच में काफी ज्यादा खराब हो गई थी और इस टीम के 6 विकेट 78 रन के स्कोर पर गिर गया था। ऐसा लग रहा था कि ये टीम 100 रन तक पहुंच पाएगी या नहीं, लेकिन युगल सैनी और प्रांशु की पारी ने टीम को मुसीबत से निकाल दिया।
View this post on Instagram
वेस्ट दिल्ली लांयस ने जीता मुकाबला
वेस्ट दिल्ली लांयस की टीम 174 रन का पीछा करती हुई अपने पहले 4 विकेट 90 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान नितीश राणा और ऋतिक शौकीन ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। नितीश राणा ने 49 गेंदों पर 7 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेली जबकि ऋतिक ने 27 गेंदों पर 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 42 रन की पारी खेली।
‘उसने शुरू किया…’ दिग्वेश राठी से हुई बहस पर नितीश राणा ने तोड़ी चुप्पी, बताई वजह