द हंड्रेड लीग में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ ने बहुत कम गेंदें खेलकर ही मोटी कमाई कर ली है। एक गेंद खेलने की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
द हंड्रेड में अफ्रीकी बल्लेबाज ने की तगड़ी कमाई, 1 गेंद खेलने की मिली मोटी रकम; जानकर उड़ जाएंगे होश

भारत में आईपीएल हो या इंग्लैंड का द हंड्रेड, क्रिकेट लीग्स सिर्फ खिलाड़ियों के टैलेंट के लिए नहीं बल्कि उनकी मोटी कमाई के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। इस बार चर्चा में हैं साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ डोनोवन फरेरा, जिन्होंने द हंड्रेड 2025 में अपने विस्फोटक अंदाज से सबको हैरान कर दिया है।
लेकिन असली चर्चा उनकी बैटिंग नहीं, बल्कि उस रकम की हो रही है जो उन्हें सिर्फ कुछ ही गेंदें खेलने पर मिल रही है। फरेरा ने इस सीजन अब तक सिर्फ 69 गेंदें खेली हैं, लेकिन उनकी डील की कीमत है 52,000 पाउंड (करीब 55 लाख रुपये)। यानी हिसाब लगाएं तो हर एक गेंद खेलने पर उन्हें लगभग 750 पाउंड (82,000 रुपये) मिले।
Donovan Ferreira का कैसा रहा प्रदर्शन
दरअसल, फरेरा (Donovan Ferreira) ओवल इनविंसिबल्स की तरफ से खेल रहे हैं और टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। 69 गेंदों पर उन्होंने 169 रन ठोके हैं, वो भी 244.92 की स्ट्राइक रेट से। सबसे खास बात यह है कि उनके 17 रन दौड़कर आए हैं और उतने ही रन उन्होंने छक्कों से बना डाले। यानी लगभग हर चौथी गेंद पर बाउंड्री के पार। यही वजह है कि उन्हें टीम का ‘एक्स-फैक्टर’ कहा जा रहा है।
अलग-अलग लीग में लेते है हिस्सा
फरेरा (Donovan Ferreira) सिर्फ द हंड्रेड ही नहीं, बल्कि SA20, IPL, MLC जैसी टी20 लीग्स में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं। उन्होंने इस साल अकेले 66 बल्लेबाज़ों में चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा छक्के जड़े। 98 पारियों के करियर में उनके नाम 145 छक्के और सिर्फ 144 चौके हैं, जो बताता है कि वो पावर-हिटिंग के लिए ही बने हैं।
साउथ अफ्रीका के लिए मिल सकता है डेब्यू का मौका
27 वर्षीय यह बल्लेबाज़ अब साउथ अफ्रीकी टीम के लिए भी बड़े विकल्प माने जा रहे हैं। फैंस का कहना है कि जिस अंदाज़ में वो खेल रहे हैं, आने वाले समय में वो टी20 वर्ल्ड कप में भी बड़ा धमाका कर सकते हैं। फिलहाल, उनकी एक गेंद की कीमत की चर्चा क्रिकेट गलियारों में गर्म है और यही उन्हें सुर्खियों का सितारा बना रही है।
T20 World Cup 2026: एमएस धोनी फिर बनेंगे टीम इंडिया के मेंटॉर? जानें इससे पहले कब निभाया था किरदार