लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की हार के पीछे सौरव गांगुली का हाथ? बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर के बारे में किया बड़ा खुलासा

Sourav Ganguly: फैंस लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की हार का जिम्मेदार पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को ठहरा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि गांगुली का नाम क्यों चर्चा में है।

iconPublished: 15 Jul 2025, 06:22 PM
iconUpdated: 15 Jul 2025, 11:34 PM

Does Sourav Ganguly Responsible For India's Lost: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का नाम तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। कहा तो ये भी जा रहा है कि सौरव गांगुली यानी दादा की वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। लॉर्ड्स में जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कुछ ऐसी बात कही जिससे भारतीय फैंस को मिर्ची लग सकती है।

दरअसल, स्टोक्स ने पांचवें दिन से पहले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को सौरव गांगुली की लॉर्ड्स की बालकनी में टी-शर्ट लहराने वाली कहानी सुनाई। आर्चर के लिए यह कहानी एक प्रेरणा साबित हुई और उन्होंने पांचवें दिन खतरनाक गेंदबाजी करते हुए जीत इंग्लैंड के पक्ष में डाल दी।

आर्चर से क्या बोले थे बेन स्टोक्स? Sourav Ganguly हार के जिम्मेदार?

स्टोक्स ने आर्चर ने कहा, "मैं सुबह उससे कहा कि तुम्हे पता है आज क्या है? भारत ने आज ही के दिन 300 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा किया था और Sourav Ganguly नी टी-शर्ट लहराई थी।" इस कहानी से आर्चर को 2019 वर्ल्ड कप फाइनल की भी याद आ गई, जो 6 साल पहले 14 जुलाई को ही खेला गया था। इस लिहाज से फैंस सौरव गांगुली को भी भारत की हार का एक कारण मान रहे हैं।

वापसी के बाद पहले टेस्ट में आर्चर ने किया कमाल

बता दें कि भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट के जरिए आर्चर ने करीब 4 साल बाद फॉर्मेट में वापसी की थी। आर्चर की वापसी इंग्लैंड के लिए फायदेमंद साबित हुई। इंग्लिश गेंदबाज ने मुकाबले में 5 विकेट चटकाए। पहली पारी में आर्चर ने 2 विकेट झटके और दूसरी पारी में 3 विकेट अपने नाम किए।

इंग्लैंड ने सीरीज में हासिल की बढ़त

गौरतलब है लॉर्ड्स टेस्ट में मिली जीत के बाद इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जाएगा।

Read more: यश दयाल की होगी गिरफ्तारी? यौन शोषण मामले में FIR के बाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Follow Us Google News