Smriti Mandhana: सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपने मंगेतर पलाश मुच्छल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।
Fact Check: स्मृति मंधाना ने मंगेतर पलाश मुच्छल को इंस्टाग्राम से किया अनफॉलो! क्या है वायरल पोस्ट की हकीकत?
Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के पिता श्रीनिवासन मंधाना की तबीयत खराब हो जाने के कारण उनकी शादी टल गई, जो बीते रविवार (23 नवंबर) को होनी थी। वहीं अब शादी टलने के बाद तमाम दावे सामने आए, जिसमें कहा गया कि पलाश ने आखिरी वक्त पर स्मृति को धोखा दे दिया। इसके अलावा यह भी दावा किया गया कि पलाश को रंगे हाथों पकड़ा गया।
अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रह एक पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने मंगेतर पलाश मुच्छल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि इस दावे में कितनी सच्चाई है।
स्मृति मंधाना का पलाश मुच्छल को अनफॉलो करना (Smriti Mandhana)
तो आपको बता दें कि वायरल हो रही तस्वीर के जरिए कहा जा रहा है कि स्मृति मंधाना ने पलाश को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना बंद कर दिया है, यानी अनफॉलो कर दिया है। यह दावा पूरी तरह से बेबुनियाद और झूठा है। इस खबर को लिखे जाने तक स्मृति ने अपने होने वाले पति पलाश को अनफॉलो नहीं किया है।
Smriti Mandhana unfollowed Palash Muchhal 💔 pic.twitter.com/Qqdc8loT2t
— Dictator Jii (@dictator_jii) November 25, 2025

केआरके ने किया बड़ा दावा (Smriti Mandhana)
एक्टर कमाल राशिद खान ने सोशल मीडिया पर बड़ा दावा करते हुए कहा कि पलाश मुच्छल रंगे हाथों पकड़े गए हैं। केआरके ने लिखा, "रिपोर्ट्स आ गई हैं। स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल को शादी के फंक्शन के दौरान कोरियोग्राफर लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया है। साला कमाल का टोपीबाज आदमी है। मतलब वह स्मृति से सिर्फ पब्लिसिटी के लिए शादी कर रहा है।"
Reports are out. #smiritiMandhana caught #PalaashMuchal red handed with a choreographer girl during marriage function. Saala Kamaal Ka Topibaaz Aadmi Hai. Means he was marrying with #Mandhana for publicity only.
— KRK (@kamaalrkhan) November 25, 2025
पलक मुच्छल ने दिया शादी होल्ड होने का अपडेट (Smriti Mandhana)
गौरतलब है कि पलाश मुच्छल की बहन पलक मुच्छल ने स्मृति और पलाश की शादी होल्ड होने का अपडेट शेयर किया। पलक ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए लिखा, "स्मृति के पिता की तबीयत के कारण स्मृति और पलाश की शादी होल्ड हो गई है।"
Read more: KL Rahul की कप्तानी में और खूंखार हो जाते हैं Virat Kohli, रिकॉर्ड्स देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान