Smriti Mandhana and Palash Muchhal: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टल चुकी है। अब पलाश को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि वह मंधाना को धोखा दे रहे हैं।
Smriti Mandhana Wedding: पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को दिया धोखा? सामने आया पैरों तले जमीन खिसका देने वाला सच
Smriti Mandhana and Palash Muchhal: भारत की महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की शादी उनके पिता की तबीयत खराब हो जाने के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई। बीते रविवार (23 नवंबर) मंधाना और और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी होनी थी। पहले शादी टलने की वजह स्मृति को पिता की तबीयत खराब होना बताया गया।
अब दोनों की शादी टलने को लेकर किए जा रहे दावे चौंकाने वाले हैं। कहा जा रहा है कि पलाश ने स्मृति को धोखा दिया। दावे तो यहां तक भी किए जा रहे हैं कि मंधाना ने पलाश को एक डांसर के साथ रंगे हाथों पकड़ा। इसके अलावा कहा गया कि वह स्मृति के साथ सिर्फ फेम और पब्लिसिटी के लिए शादी कर रहे हैं।

केआरके का पोस्ट वायरल (Smriti Mandhana)
एक्टर कमाल राशिद खान ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर दावा किया कि पलाश रंगे हाथों पकड़े गए थे। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "रिपोर्ट्स आ गई हैं। स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल को शादी के फंक्शन में कोरियोग्राफर लड़की के साथ रंगो हाथों पकड़ा। साला कमाल का टोपीबाज आदमी है। मतलब वह मंधाना के साथ सिर्फ पब्लिसिटी के लिए शादी कर रहा था।"
Reports are out. #smiritiMandhana caught #PalaashMuchal red handed with a choreographer girl during marriage function. Saala Kamaal Ka Topibaaz Aadmi Hai. Means he was marrying with #Mandhana for publicity only.
— KRK (@kamaalrkhan) November 25, 2025
पलाश और मंधाना की चैट वायरल (Smriti Mandhana)
सोशल मीडिया पर तमाम चैट के स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पलाश ने शादी के सिर्फ एक दिन पहले मधाना को धोखा दिया। हालांकि यह चैट कितनी सच है इस बारे में अब तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। स्पोर्ट्स यारी इस तरह की खबरों की सच्चाई का दावा नहीं करता है।
'I'll set up my kid with yours', wtf is this Palash bc????
— mutual.stark (@mutualstark) November 25, 2025
Imagine cheating a day before after having a tattoo of your fiance on your hand.
Gotta feel for Mandhana mann, Palash ruined her dream run💔. pic.twitter.com/UFwQzA6VBB
2019 से एक दूसरे के साथ (Smriti Mandhana)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल करीब 2019 से एक दूसरे के साथ हैं, यानी बीते करीब 6 सालों से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। पलाश को अक्सर स्मृति को चियर करने के लिए मैदान में देखा जाता है।
Mohammed Shami: 'मैं मानने को तैयार नहीं...', मोहम्मद शमी को लेकर बोले कैफ, सिलेक्टर्स की लगाई क्लास