Smriti Mandhana Wedding: पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को दिया धोखा? सामने आया पैरों तले जमीन खिसका देने वाला सच

Smriti Mandhana and Palash Muchhal: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टल चुकी है। अब पलाश को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि वह मंधाना को धोखा दे रहे हैं।

iconPublished: 25 Nov 2025, 01:46 PM
iconUpdated: 25 Nov 2025, 03:07 PM

Smriti Mandhana and Palash Muchhal: भारत की महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की शादी उनके पिता की तबीयत खराब हो जाने के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई। बीते रविवार (23 नवंबर) मंधाना और और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी होनी थी। पहले शादी टलने की वजह स्मृति को पिता की तबीयत खराब होना बताया गया।

अब दोनों की शादी टलने को लेकर किए जा रहे दावे चौंकाने वाले हैं। कहा जा रहा है कि पलाश ने स्मृति को धोखा दिया। दावे तो यहां तक भी किए जा रहे हैं कि मंधाना ने पलाश को एक डांसर के साथ रंगे हाथों पकड़ा। इसके अलावा कहा गया कि वह स्मृति के साथ सिर्फ फेम और पब्लिसिटी के लिए शादी कर रहे हैं।

केआरके का पोस्ट वायरल (Smriti Mandhana)

एक्टर कमाल राशिद खान ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर दावा किया कि पलाश रंगे हाथों पकड़े गए थे। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "रिपोर्ट्स आ गई हैं। स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल को शादी के फंक्शन में कोरियोग्राफर लड़की के साथ रंगो हाथों पकड़ा। साला कमाल का टोपीबाज आदमी है। मतलब वह मंधाना के साथ सिर्फ पब्लिसिटी के लिए शादी कर रहा था।"

पलाश और मंधाना की चैट वायरल (Smriti Mandhana)

सोशल मीडिया पर तमाम चैट के स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पलाश ने शादी के सिर्फ एक दिन पहले मधाना को धोखा दिया। हालांकि यह चैट कितनी सच है इस बारे में अब तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। स्पोर्ट्स यारी इस तरह की खबरों की सच्चाई का दावा नहीं करता है।

2019 से एक दूसरे के साथ (Smriti Mandhana)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल करीब 2019 से एक दूसरे के साथ हैं, यानी बीते करीब 6 सालों से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। पलाश को अक्सर स्मृति को चियर करने के लिए मैदान में देखा जाता है।

Read more: Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में होगा विराट कोहली का कमबैक? टीम इंडिया की खराब हालत देखकर दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी

Mohammed Shami: 'मैं मानने को तैयार नहीं...', मोहम्मद शमी को लेकर बोले कैफ, सिलेक्टर्स की लगाई क्लास

Ashes 2025: गाबा टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ गम-कुछ खुशी वाले हालात, पैट कमिंस पर आया बड़ा अपडेट