दिनेश कार्तिक विदेशी लीग में वापसी करने जा रहे हैं। शारजाह वॉरियर्ज ने उन्हें ILT20 सीजन 4 के लिए साइन किया है, जहां वे कुसल मेंडिस की जगह खेलेंगे और टीम की बैटिंग को मजबूती देंगे।
विदेशी लीग में खेलते दिखेंगे दिनेश कार्तिक, जानिए किस टीम ने किया साइन

Table of Contents
Dinesh Karthik in foreign league: भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक एक बार फिर मैदान पर नजर आने वाले हैं। इस बार वे भारतीय क्रिकेट के बजाय विदेशी लीग में धमाल मचाते दिखेंगे। दरअसल, कार्तिक को शारजाह वॉरियर्ज ने साइन किया है और वे इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के चौथे सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। कार्तिक टीम में श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस की जगह लेंगे।
कार्तिक ने शारजाह वॉरियर्ज से जुड़ने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “मैं इस टीम से जुड़कर बेहद उत्साहित हूं। शारजाह एक ऐसा मैदान है जहां खेलने का सपना हर क्रिकेटर देखता है और अब मुझे यह मौका मिला है। टीम युवा है और खास उपलब्धियां हासिल करने का इरादा रखती है। मैं इसका हिस्सा बनकर खुश हूं।”
IPL चैंपियन और विश्व कप विजेता भी रह चुके हैं Dinesh Karthik
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का करियर उपलब्धियों से भरा रहा है। वे मुंबई इंडियंस के साथ 2013 में आईपीएल जीत चुके हैं। इसके अलावा 2007 का पहला टी20 वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे। भारतीय क्रिकेट से 2024 में संन्यास लेने के बाद कार्तिक ने कोचिंग की राह चुनी और 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाजी कोच बने। दिलचस्प बात यह है कि उनकी मौजूदगी में ही RCB ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता।
शारजाह वॉरियर्ज की बैटिंग को देंगे मजबूती
कार्तिक (Dinesh Karthik) की पहचान एक बेहतरीन फिनिशर के रूप में रही है। वे खासतौर पर टी20 के आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। शारजाह वॉरियर्ज के लिए यह बड़ी मजबूती होगी। टीम में पहले से ही धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड मौजूद हैं, जिनके साथ कार्तिक आईपीएल 2025 में RCB में काम कर चुके हैं।
Dinesh Karthik का करियर एक नजर में
कार्तिक ने दो दशक लंबे करियर में 412 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7,437 रन बनाए और 35 अर्धशतक जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 136.66 रहा है। वहीं भारत के लिए खेले गए 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उन्होंने 686 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 142.61 का रहा। हाल ही में उन्हें हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया था।
Read More Here: