‘मैं गिरगिट जैसा बन गया...’ दिनेश कार्तिक ने एमएस धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानकार होगी हैरानी

Dinesh Karthik: पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा कि एमएस धोनी के आने के बाद उन्हें टीम में अलग-अलग रोल निभाने पड़े और इसी वजह से वह खुद को "गिरगिट" जैसा मानने लगे।

iconPublished: 09 Sep 2025, 12:23 PM
iconUpdated: 09 Sep 2025, 12:35 PM

Dinesh Karthik on Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एमएस धोनी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धोनी की वजह से उन्हें अपने करियर में बार-बार रोल बदलना पड़ा और इसी कारण वह खुद को “गिरगिट” जैसा मानने लगे।

कार्तिक ने बताया कि उन्होंने धोनी से पहले डेब्यू किया था, लेकिन धोनी के आते ही सबकुछ बदल गया। धोनी ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और दमदार प्रदर्शन से टीम में ऐसा तूफान मचाया कि वह लंबे वक्त तक भारतीय क्रिकेट का चेहरा बन गए।

बवंडर की तरह आए थे धोनी

कार्तिक ने याद किया कि धोनी की एंट्री किसी तूफान से कम नहीं थी। उन्होंने कहा “उस वक्त हर कोई सिर्फ धोनी के बारे में बात कर रहा था। जिस तरह से वह गेंद मारते थे, वैसी बैटिंग पहले कभी नहीं देखी थी। लोग उनकी तुलना सर गैरी सोबर्स जैसे दिग्गजों से करने लगे थे।”

Haven't seen him get angry': Dinesh Karthik recalls 2004 India A tour when he first played with MS Dhoni | Cricket

कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बताया कि उस दौरान राहुल द्रविड़ विकेटकीपिंग कर रहे थे, लेकिन उन्होंने बाद में केवल बल्लेबाजी पर ध्यान देने का फैसला किया। इसके बाद टीम को नए विकेटकीपर की जरूरत पड़ी। कार्तिक ने कहा “मैं गेस्ट अपीयरेंस की तरह था, लेकिन लीड रोल धोनी को मिला। उन्होंने आते ही बवाल मचा दिया। उनके कारण मुझे अलग-अलग रोल अपनाने पड़े।”

Dinesh Karthik को गिरगिट जैसा बनना पड़ा

कार्तिक (Dinesh Karthik) ने साफ कहा कि टीम इंडिया में बने रहने के लिए उन्होंने खुद को हर पोजिशन पर ढालने की कोशिश की। “अगर ओपनिंग का मौका मिलता तो मैं ओपन करता, अगर मिडिल ऑर्डर की जरूरत होती तो वहां भी बल्लेबाजी करता। मैं हमेशा टीम में शामिल होने का रास्ता ढूंढता रहा। लेकिन असली चुनौती उस जगह को बनाए रखना थी। कई बार मैंने खुद पर इतना दबाव डाला कि सही तरीके से खेल ही नहीं पाया।”

Dinesh Karthik tunes up for the South Africa T20Is, Delhi, June 6, 2022

धोनी से सीखे बड़े सबक

कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अंत में कहा कि धोनी ने उन्हें काफी कुछ सिखाया। “उन्होंने कई बार ऐसे तरीकों से सिखाया, जो सीधे नहीं थे लेकिन उनका असर गहरा था।” दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 मैच खेले। वह 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। उनका करियर का सबसे यादगार पल 2018 निदहास ट्रॉफी फाइनल रहा, जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 8 गेंदों में 29* रन बनाकर भारत को खिताब दिलाया।

Read More: Sports Yaari Exclusive: तीसरे दिन नेट्स प्रैक्टिस में संजू सैमसन के साथ क्या हुआ? UAE के खिलाफ टीम की प्लेइंग XI में मिलेगा मौका!

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने पेड़ के नीचे बैठकर कटवाए बाल, स्पाइडी को आई बचपन की याद; फोटो वायरल

Follow Us Google News